चंपई सोरेन अौर अंजना महतो ने नहीं करायी खर्च की जांच, नोटिस जारी

जमशेदपुर : व्यय प्रेक्षक टी दिनेश अौर अरविंद विवेकानंदन ने गुरुवार को जिला सभागार में प्रत्याशियों के खर्च की तीसरी जांच की. 23 में से 21 प्रत्याशियों के चुनाव अभिकर्ता द्वारा व्यय खाता पंजी की जांच करायी गयी. झामुमो प्रत्याशी चंपई सोरेन अौर तृणमूल कांग्रेस की प्रत्याशी अंजना महतो की अोर से व्यय पंजी की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 10, 2019 3:20 AM

जमशेदपुर : व्यय प्रेक्षक टी दिनेश अौर अरविंद विवेकानंदन ने गुरुवार को जिला सभागार में प्रत्याशियों के खर्च की तीसरी जांच की. 23 में से 21 प्रत्याशियों के चुनाव अभिकर्ता द्वारा व्यय खाता पंजी की जांच करायी गयी. झामुमो प्रत्याशी चंपई सोरेन अौर तृणमूल कांग्रेस की प्रत्याशी अंजना महतो की अोर से व्यय पंजी की जांच कराने के लिए कोई उपस्थित नहीं हुआ.

दोनों को नोटिस कर जवाब मांगा गया है. दूसरी अोर चुनाव व्यय पंजी में अनियमितता पाये जाने पर निर्दलीय प्रत्याशी दीपक कुमार गिरि, मुबीन खान, दिनेश महतो, भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो, झापीपा प्रत्याशी सूर्य सिंह बेसरा तथा एक अन्य प्रत्याशी सविता कैवर्त से स्पष्टीकरण मांगा गया है. चुनाव चिह्न आवंटन के बाद अौर मतदान के 48 घंटे के पूर्व प्रत्याशियों को तीन बार खर्च की जांच कराना आवश्यक है. इससे पूर्व 30 अप्रैल अौर पांच मई को जांच हुई थी.

Next Article

Exit mobile version