एटीएम कार्ड की डिटेल लेकर 10 हजार निकाले

जमशेदपुर : साइबर ठगों ने भुइयांडीह के निर्मल नगर ह्यूमपाइप निवासी रविकांत साह से गुरुवार को फोन पर उनके एटीएम कार्ड की डिटेल लेकर 10 हजार की निकासी कर ली. रविकांत ने शुक्रवार को साइबर थाने में जाकर की, लेकिन वहां से पुलिस ने यह कहकर स्थानीय थाना जाने की सलाह दी कि दो लाख […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 2, 2019 6:31 AM

जमशेदपुर : साइबर ठगों ने भुइयांडीह के निर्मल नगर ह्यूमपाइप निवासी रविकांत साह से गुरुवार को फोन पर उनके एटीएम कार्ड की डिटेल लेकर 10 हजार की निकासी कर ली. रविकांत ने शुक्रवार को साइबर थाने में जाकर की, लेकिन वहां से पुलिस ने यह कहकर स्थानीय थाना जाने की सलाह दी कि दो लाख से ज्यादा की ठगी होने पर ही यहां पर मामला दर्ज होगा.

रविकांत के अनुसार उनके मोबाइल पर 8863805583 और 6204635292 नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले ने कहा कि वह बैंक ऑफ इंडिया के पटना ब्रांच का मैनेजर बोल रहा हूं. उसने कहा कि आपका एटीएम कार्ड बंद होने वाला है. इसे चालू रखने के लिए एटीएम कार्ड की डिटेल मांगने के साथ-साथ ओटीपी नंबर भी मांग लिया.

Next Article

Exit mobile version