जमशेदपुर : लाइसेंस के लिए होगी अॉनलाइन परीक्षा

जमशेदपुर : ड्राइविंग लाइसेंस लेने की प्रक्रिया में सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. अब लर्निंग लाइसेंस लेेने के समय आवेदक को जिला परिवहन कार्यालय में आकर अॉनलाइन परीक्षा में बैठना होगा. ट्रैफिक के सामान्य ज्ञान पर आधारित दस सवालों का जवाब पांच मिनट में देना होगा. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को ही […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 28, 2019 6:50 AM
जमशेदपुर : ड्राइविंग लाइसेंस लेने की प्रक्रिया में सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. अब लर्निंग लाइसेंस लेेने के समय आवेदक को जिला परिवहन कार्यालय में आकर अॉनलाइन परीक्षा में बैठना होगा. ट्रैफिक के सामान्य ज्ञान पर आधारित दस सवालों का जवाब पांच मिनट में देना होगा. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को ही लर्निंग लाइसेंस.
लर्निग लाइसेंस की परीक्षा के बाद ड्राइविंग टेस्ट भी अनिवार्य होगा. दोनों परीक्षा में सफल आवेदक ही एक माह की अवधि के बाद स्थायी लाइसेंस के लिए आवेदन दे सकेंगे.
पूर्वी सिंहभूम जिले में वाहन-4 के तहत लागू सिस्टम में बदलाव के बाद इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. अॉनलाइन परीक्षा के लिए 1000 से ज्यादा सवाल तैयार किये गये है. सवालों में यह पूछा जायेगा सिग्नल ग्रिन, ओरेंज व रेड है तो गाड़ी आगे बढ़ाना है या रोकना है? जवाब हां, नां में चिह्न लगाकर देना है.

Next Article

Exit mobile version