जमशेदपुर : मुराद को धक्का मारने के बाद साेनारी में छिपायी थी कार, गुप्त सूचना पर बरामद

जमशेदपुर : कपड़ा व्यवसायी मुराद जिलानी काे धक्का मारने वाली कार काे पुलिस ने साेनारी से बरामद कर लिया है. घटना के बाद कार चालक ने गाड़ी काे साेनारी के किसी गुप्त स्थान पर छिपा कर रख दिया था. पुलिस काे मुराद के करीबियाें ने कार के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद उसे बरामद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2019 9:48 AM
जमशेदपुर : कपड़ा व्यवसायी मुराद जिलानी काे धक्का मारने वाली कार काे पुलिस ने साेनारी से बरामद कर लिया है. घटना के बाद कार चालक ने गाड़ी काे साेनारी के किसी गुप्त स्थान पर छिपा कर रख दिया था. पुलिस काे मुराद के करीबियाें ने कार के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद उसे बरामद कर लिया गया.
कार के मालिक का नाम राजीव कुमार सिंह बताया जा रहा है, जाे खुशी ट्रेवल्स का संचालक है. पुलिस इस मामले में चालक-मालिक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उल्लेख्य है कि रविवार देर रात साकची स्थित साेनारी थाना अंतर्गत आदर्शनगर जाने के क्रम में साेनारी गुरुद्वारा के पास स्विफ्ट कार जेएच05-4141 ने मुराद काे धक्का मार दिया था.
साकची के कपड़ा व्यवसायी मुराद काे मंगलवार काे जुगसलाई स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. दाेपहर काे उनके पार्थिव शरीर काे पाेस्टमार्टम के बाद परिवार-दाेस्त साेनारी आदर्शनगर फेज 6 में लेकर पहुंचे.
वहां उनके जनाजे की नमाज पढ़ी गयी. अंतिम यात्रा के दाैरान बेटी मुस्कान ने अपने भाई से राेते-राेते कहा भाई ठीक से ले जाना, इसके अलावा उसके मुंह से निकलनेवाले शब्दाें काे सुनकर वहां माैजूद हर काेई फूटफूट कर राे रहा था. अंतिम यात्रा में शहर के काफी लाेग शामिल हुए. मुस्कान की पढ़ाई के लिए पिता काफी चिंतित रहते थे. कुछ माह पूर्व मुराद का पुत्र भी मानगाे में गंभीर रूप से सड़क दुर्घटना में घायल हाे गया था.
सड़क हादसे में टाटा हिताची का डिजाइन इंजीनियर घायल
टाटा हिताची के डिजाइन इंजीनियर शुभाशीष सिन्हा मंगलवार सुबह खेमाशुली (खड़गपुर के पहले ) के पास सड़क हादसे में घायल हो गये. बेहतर इलाज के लिए उन्हें कोलकाता के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शुभाशीष सिन्हा टेल्को कॉलोनी स्थित पी टाइप आवास से अपनी कार से खड़गपुर कंपनी जा रहे थे. खेमाशुली के समीप उनकी कार ट्रक की चपेट में आ गयी.

Next Article

Exit mobile version