राजीव सिंघल बने भूषण स्टील के एमडी

जमशेदपुर : टाटा स्टील द्वारा भूषण स्टील के अधिग्रहण की प्रक्रिया के बाद बड़े पैमाने पर प्रबंधन स्तर पर बदलाव किये गये हैं. टाटा स्टील के रॉ मैटेरियल के वाइस प्रेसिडेंट (वीपी) राजीव सिंघल को भूषण स्टील का एमडी बनाकर भेजा गया है. कंपनी के ग्रुप डायरेक्टर काॅरपोरेट कम्युनिकेशन व रेगुलेटरी अफेयर्स आइएल-1 चाणक्य चौधरी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 19, 2018 3:37 AM

जमशेदपुर : टाटा स्टील द्वारा भूषण स्टील के अधिग्रहण की प्रक्रिया के बाद बड़े पैमाने पर प्रबंधन स्तर पर बदलाव किये गये हैं. टाटा स्टील के रॉ मैटेरियल के वाइस प्रेसिडेंट (वीपी) राजीव सिंघल को भूषण स्टील का एमडी बनाकर भेजा गया है. कंपनी के ग्रुप डायरेक्टर काॅरपोरेट कम्युनिकेशन व रेगुलेटरी अफेयर्स आइएल-1 चाणक्य चौधरी को वाइस प्रेसिडेंट रॉ मैटेरियल टाटा स्टील बनाया गया है. वे सीधे एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन को रिपोर्ट करेंगे.

वीपी काॅरपोरेट सर्विसेज सुनील भास्करन को काॅरपोरेट कम्युनिकेशन व रेगुलेटरी अफेयर्स को भी देखने की जिम्मेदारी दी गयी है. उनके अधीन वे सारे पदाधिकारी आ गये हैं, जो ग्रुप डायरेक्टर Âबाकी पेज 13 पर काॅरपोरेट कम्युनिकेशंस व रेगुलेटरी अफेयर्स को रिपोर्ट करते थे. इसी तरह वीपी सेफ्टी, हेल्थ व सस्टेनेबिलिटी संजीव पॉल को इंडस्ट्रियल बाइ प्रोडक्ट मैनेजमेंट डिवीजन का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अब आइबीएमडी के एक्जीक्यूटिव इंचार्ज (इआइसी) भी वीपी सेफ्टी को ही रिपोर्ट करेंगे. उच्च प्रबंधन स्तर पर किये गये इन बदलावों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

भूषण में उज्ज्वल को भेजने पर तीन पदाधिकारियों में बदलाव
उज्ज्वल चक्रवर्ती को भूषण स्टील में भेज दिया गया है, जो आइबीएमडी के इआइसी हैं. उनके जाने के बाद चीफ ऑफ मार्केटिंग व सेल्स (इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट प्रोजेक्ट व एक्सपोर्ट) प्रभात कुमार को इआइसी आइबीएमडी बनाया गया है. इसी तरह वी रविचंद्रन को चीफ ऑफ मार्केटिंग व सेल्स (ऑटोमोटिव व स्पेशल प्रोडक्ट) के पद से तबादला कर उनको चीफ ऑफ मार्केटिंग व सेल्स (इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट प्रोजेक्ट व एक्सपोर्ट) बनाया गया है. इसके अलावा चीफ ऑफ मैनुफैक्चरिंग फ्लैट प्रोडक्ट एन राजेश को चीफ ऑफ मार्केटिंग व सेल्स (ऑटोमोटिव व स्पेशल प्रोडक्ट) बनाया गया है. वे कोलकाता से कामकाज देखेंगे.
चाणक्य चौधरी होंगे टाटा स्टील के वीपी रॉ मैटेरियल, वीपी काॅरपोरेट को ग्रुप डायरेक्टर की सारी जिम्मेदारी
36 अधिकारियों की टीम देगी योगदान
टाटा स्टील द्वारा भूषण स्टील के अधिग्रहण के तहत किये गये नये बदलाव में चीफ व हेड स्तर से लेकर असिस्टेंट मैनेजर के अधिकारी भी शामिल हैं. भूषण स्टील का देश के कई शहरों में प्लांट, माइंस व दफ्तर हैं, इसलिए उनके कामकाज को संभालने के लिए 36 अधिकारियों की टीम को भूषण स्टील में योगदान करने को कहा गया है.
कौन अधिकारी कहां देंगे योगदान
अधिकारी लेवल पदनाम कहां से देखेंगे कामकाज
अनूप कु त्रिवेदी आइएल-2 चीफ थिन स्लैब कास्टर व रोलिंग साहिबाबाद
देवज्योति राय आइएल-2 चीफ बुसी परफाॅर्मेंस इनहैंस ऑपरेशन जमशेदपुर
कपिल मोदी आइएल-2 चीफ पिलेट प्लांट खोपोली
मणिकांत नायक आइएल-2 चीफ रेसिडेंट एक्जीक्यूटिव भुवनेश्वर अंगुल
पीके सिन्हा आइएल-2 चीफ आइटी स्पेशल प्रोग्राम साहिबाबाद
राजकुमार सिंह आइएल-2 चीफ प्रोक्योरमेंट रॉ मैटेरियल, जीएमआर दिल्ली
शशि शेखर होता आइएल-2 चीफ एचआरएम रॉ मैटेरियल
उज्ज्वल चक्रवर्ती आइएल-2 एक्जीक्यूटिव इनचार्ज आइबीएमडी अंगुल
अभिषेक सिन्हा आइएल-3 हेड झारखंड प्रोजेक्ट खोपोली
अशोक कुमार आइएल-3 हेड प्रोक्योरमेंट अंगुल
दिव्याहास राय आइएल-3 हेड सीएसआर कलिंगानगर अंगुल
दिलीप रथ आइएल-3 हेड एकाउंट झरिया साहिबाबाद
नेहा हरलालका आइएल-3 चीफ ट्रांसफॉरमेशन भुवनेश्वर
प्रवीण कुमार यादव आइएल-3 हेड सिक्युरिटी वर्क्स अंगुल
राजेश कुमार सिन्हा आइएल-3 हेड वर्क प्लेस सेफ्टी अंगुल
एसके राउत आइएल-3 हेड प्रोसेसिंग व सप्लाइ चेन केपीओ अंगुल
संजय शर्मा आइएल-3 हेड बिजनेस एनालिसिस स्टील मैनुफैक्चरिंग अंगुल
संजय कुमार आइएल-3 हेड एचआरएम एनाबलिंग फंक्शन अंगुल
सुदीप मिश्रा आइएल-3 हेड फाइनांस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अंगुल
रमेश प्रसाद इ-5 हेड एविएशन ऑपरेशन अंगुल
एके गुप्ता आइएल-4 सीनियर मैनेजर प्रोक्योरमेंट जमशेदपुर साहिबाबाद
अनिल कुमार आइएल-4 सीनियर मैनेजर सिक्यूरिटी साहिबाबाद
बीसी पाठक आइएल-4 सीनियर मैनेजर एचआरएम सिजुआ साहिबाबाद
विश्वजीत बसाक आइएल-4 सीनियर मैनेजर प्रोक्योरमेंट खोपोली
दिनेश अग्रवाल आइएल-4 सीनियर मैनेजर एचआरएम काॅरपोरेट सर्विसेज अंगुल
जी श्रीनिवासुलु आइएल-4 सीनियर मैनेजर प्रोक्योरमेंट साहिबाबाद
जय नरेंद्र प्रताप सिंह आइएल-4 सीनियर मैनेजर सेफ्टी साहिबाबाद
जितेंद्र सिंह आइएल-4 सीनियर मैनेजर सिक्युरिटी व फायर सर्विसेज खोपोली
संजय कुमार आइएल-4 सीनियर मैनेजर प्रोजेक्ट अंगुल
सुभ्रांशु शेखर पांडा आइएल-4 सीनियर मैनेजर काॅरपोरेट कम्युनिकेशन एफएएमडी अंगुल
सुब्रत ओझा आइएल-4 सीनियर मैनेजर मैगनिज माइंस जोड़ा खोपोली
अमोल प्रकाश राव महाजन आइएल-4 मैनेजर सेफ्टी खोपोली
धर्मानंद सामल आइएल-5 मैनेजर सिक्युरिटी अंगुल
गोविंद सिंह धाकड़ आइएल-5 मैनेजर ऑपरेशन भुवनेश्वर
संजय कुमार पाठक आइएल-6 (कांट्रैक्ट) असिस्टेंट मैनेजर सिक्युरिटी खोपोली
विकास कटारिया आइएल-6(कांट्रैक्ट) असिस्टेंट मैनेजर कमांड व कंट्रोल साहिबाबाद

Next Article

Exit mobile version