दिल्ली में पुरुषोत्तम में बुक हुआ 21 कार्टून, टाटा पहुंचा 18

जमशेदपुर : आदित्यपुर के एके सिंह ने दिल्ली में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में 21 कार्टून सामान टाटानगर के लिए बुक कराया, लेकिन टाटा पहुंचने पर कार्टून घटकर 18 हो गया. इसको लेकर एके सिंह टाटानगर रेलवे पार्सल विभाग का चक्कर काट रहे हैं. उनका कहना है कि 12 अप्रैल को दिल्ली से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में आरओ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 27, 2018 5:12 AM

जमशेदपुर : आदित्यपुर के एके सिंह ने दिल्ली में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में 21 कार्टून सामान टाटानगर के लिए बुक कराया, लेकिन टाटा पहुंचने पर कार्टून घटकर 18 हो गया. इसको लेकर एके सिंह टाटानगर रेलवे पार्सल विभाग का चक्कर काट रहे हैं. उनका कहना है कि 12 अप्रैल को दिल्ली से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में आरओ वॉटर से जुड़े पार्ट्स की 21 कार्टून बुक उन्होंने बुक कराये थे, लेकिन टाटानगर से उन्हें 18 कार्टून ही मिला. शेष तीन कार्टून की कीमत करीब 35 हजार रुपये है. पार्सल कर्मी अब एके सिंह को तीनों कार्टून पुरी जाने की बात कहते हुए क्लेम करने को कहा है. गुरुवार को एके सिंह ने स्टेशन अधीक्षक ओपी शर्मा को अपनी समस्या के बारे में बताया.

Next Article

Exit mobile version