शहर में बंद होंगे अवैध वाहन धुलाई सेंटर

जमशेदपुर : गर्मी में पानी की बर्बादी रोकने के लिए अक्षेस प्रशासन चरणबद्ध कार्रवाई करेगा. पहले चरण में अवैध वाहन धुलाई सेंटर और दूसरे चरण में पेट्रोल पंप पर गाड़ियों की धुलाई बंद करने की कार्रवाई की जायेगी. जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी ने शहर में चल रहे वाहन धुलाई सेंटरों की जांच का जिम्मा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 21, 2018 4:08 AM
जमशेदपुर : गर्मी में पानी की बर्बादी रोकने के लिए अक्षेस प्रशासन चरणबद्ध कार्रवाई करेगा. पहले चरण में अवैध वाहन धुलाई सेंटर और दूसरे चरण में पेट्रोल पंप पर गाड़ियों की धुलाई बंद करने की कार्रवाई की जायेगी. जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी ने शहर में चल रहे वाहन धुलाई सेंटरों की जांच का जिम्मा सिटी मैनेजर सोनल सिंह को सौंपा है. जांच में डीप बोरिंग या पाइप लाइन की जलापूर्ति के पानी के उपयोग से चलने वाले धुलाई सेंटरों पर कार्रवाई की जायेगी. शुक्रवार को बिरसानगर में एक वाशिंग सेंटर की जांच में कुआं का उपयोग जलस्रोत के रूप में पाया गया. संचालक मिंटू हेंब्रम के पास ट्रेड लाइसेंस नहीं था. उसे आवश्यक निर्देश देते हुए चेतावनी दी गयी .

Next Article

Exit mobile version