टाटानगर: पूरे स्टेशन परिसर को सीसीटीवी के दायरे में लाने का निर्देश, एस्केलेटर 15 दिनों में चालू करें

जमशेदपुर: रेलमंडल के सर्विस इंप्रूमेंट ग्रुप ने बुधवार को टाटानगर स्टेशन परिसर और लोको शेड का निरीक्षण किया. एडीआरएम एके हेंब्रम की अगुवाई वाली टीम में सीनियर डीइएन एस कुमार, सीनियर डीएमओ एस सोरेन, डीसीएम अर्जुन मजूमदार आदि शामिल थे. टीम ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और सुरक्षा स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 21, 2017 8:14 AM
जमशेदपुर: रेलमंडल के सर्विस इंप्रूमेंट ग्रुप ने बुधवार को टाटानगर स्टेशन परिसर और लोको शेड का निरीक्षण किया. एडीआरएम एके हेंब्रम की अगुवाई वाली टीम में सीनियर डीइएन एस कुमार, सीनियर डीएमओ एस सोरेन, डीसीएम अर्जुन मजूमदार आदि शामिल थे.

टीम ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और सुरक्षा स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की संख्या और उसके कवर क्षेत्र की जानकारी एडीआरएम ने ली. उन्हें बताया गया कि अभी 47 सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैँ, जबकि एक खराब है.

एडीआरएम ने पूरे स्टेशन परिसर को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में लाने का निर्देश दिया. टीम ने प्लेटफार्म नंबर एक पर बन रहे एस्केलेटर की प्रगति की जानकारी ली. एडीआरएम ने 15 दिन में एस्केलेटर चालू करने का आदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version