एक्सपायरी दवा पकड़ें डीआइ : आयुक्त

जमशेदपुर: कोल्हान आयुक्त ब्रजमोहन कुमार ने सोमवार को सदर अस्पताल के अलावा सीओ-बीडीओ कार्यालयों का अौचक निरीक्षण किया. सोमवार दोपहर डेढ़ बजे सदर अस्पताल पहुंचे आयुक्त ने ड्रग इंस्पेक्टर को एक्सपायरी दवाओं पर अंकुश लगाने के लिए रेगुलर छापेमारी करने का आदेश दिया. ड्रग इंस्पेक्टर को रेगुलर ड्यूटी करने काे भी आयुक्त ने कहा. निरीक्षण […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 18, 2017 9:58 AM
जमशेदपुर: कोल्हान आयुक्त ब्रजमोहन कुमार ने सोमवार को सदर अस्पताल के अलावा सीओ-बीडीओ कार्यालयों का अौचक निरीक्षण किया. सोमवार दोपहर डेढ़ बजे सदर अस्पताल पहुंचे आयुक्त ने ड्रग इंस्पेक्टर को एक्सपायरी दवाओं पर अंकुश लगाने के लिए रेगुलर छापेमारी करने का आदेश दिया. ड्रग इंस्पेक्टर को रेगुलर ड्यूटी करने काे भी आयुक्त ने कहा.
निरीक्षण में आयुक्त ने पाया कि सदर अस्पताल में छह माह से बनकर तैयार ब्लड बैंक भवन का हैंडओवर नहीं हुआ है. उन्होंने सिविल सर्जन डॉ एसके झा को निर्देश दिया कि भवन हैंडओवर के लिए एजेंसी से रिपोर्ट मागें और अौपचारिकता को पूरा कर इसे शीघ्र शुरू किया जाये.
एक घंटे के निरीक्षण में आयुक्त ने सदर अस्पताल में इलाजरत्त मरीजों से भी बात की. उनकी मिल रही सुविधा के बारे में जाना.

Next Article

Exit mobile version