JAMSHEDPUR NEWS : श्मशान व जाहेरगाढ़ की भूमि पर नगर निगम व अंचल कार्यालय बनाने का विरोध

JAMSHEDPUR NEWS : प्रस्तावित मानगो नगर निगम और अंचल कार्यालय बनाने के खिलाफ सामुदायिक विकास भवन खिकड़ीघुटू, बालीगुमा में बालीगुमा और गोड़गोड़ा ग्रामसभा की बैठक हुई. इसमें बालीगुमा श्मशान भूमि, बिदु चांदान जाहेर गाढ़ की भूमि का अतिक्रमण नहीं होने देने की बात कही गयी

By Dashmat Soren | March 16, 2025 9:21 PM

JAMSHEDPURNEWS : प्रस्तावित मानगो नगर निगम और अंचल कार्यालय बनाने के खिलाफ सामुदायिक विकास भवन खिकड़ीघुटू, बालीगुमा में बालीगुमा और गोड़गोड़ा ग्रामसभा की बैठक हुई. इसमें बालीगुमा श्मशान भूमि, बिदु चांदान जाहेर गाढ़ की भूमि का अतिक्रमण नहीं होने देने की बात कही गयी. इसके विरोध में सोमवार 17 मार्च को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. सामाजिक कार्यकर्ता मदन मोहन सोरेन ने कहा कि जिस जमीन को मानगो नगर निगम और अंचल कार्यालय के लिए चिह्नित किया गया है, वह आदिवासियों का श्मशान घाट है. वहीं पश्चिम दिशा में सादा पत्थर पर इष्ट देवता बिदु-चांदान की पूजा अर्चना की जाती है.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ग्रामसभा को नजरअंदाज कर उनकी जमीन पर नगर निगम व अंचल कार्यालय बना रहा है. जिला प्रशासन कार्यालय निर्माण के लिए दूसरी जगह चयनित करे, अन्यथा आदिवासी समाज उग्रआंदोलन को बाध्य होगा. बैठक में माझी बाबा रमेश मुर्मू, सनातन टुडू, पप्पू सोरेन, सुरेश टुडू, सुखलाल टुडू,लुगु हांसदा, धनीराम मार्डी, ठाकुरदास मुर्मू,सरला टुडू, सलमा टुडू, मायनो सोरेन, फाल्गुनी सोरेन,मुनु बेसरा आदि उपस्थित थे.