… छड़वा मुहर्रम मेला शुरु, नौ गांव से निशान के साथ पहुंचा जुलूस, कला कौशल का किया प्रदर्शन

कटकमसांडी प्रखंड के छड़वा में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मुहर्रम मेला के पहले दिन अष्टमी तिथि को नौ गांव से निशान के साथ जुलूस पहुंचा

By VIKASH NATH | July 4, 2025 8:49 PM

कटकमसांडी. कटकमसांडी प्रखंड के छड़वा में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मुहर्रम मेला के पहले दिन अष्टमी तिथि को नौ गांव से निशान के साथ जुलूस पहुंचा. जहां पर अखाड़ेधारियों के सदस्यों ने घंटों कला कौशल का प्रदर्शन किया. बीडीओ पूजा कुमारी, सीओ अनिल कुमार गुप्ता, पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय, मुहर्रम समिति के अध्यक्ष मुख्तार अंसारी, सचिव नौशाद खान, साजिद अली खान एवं अनवारुल हक उपस्थित थे. मेला में सभी जुलूस को बारी बारी से आगे बढ़ाया. इस दौरान जुलूस में शामिल मुस्लिम धर्मावलंबियों ने या अली या हुसैन के नारे लगाये. बरसात के मौसम को देखते हुए इस बार प्रशासन ने एक तड़ित चालक और छड़व डैम में एक नाव के साथ दो गोताखोर को तैनात किया है. जबकि मेला में निगरानी रखने के लिए एक वाच टावर भी बनाया गया है. जहां से सुरक्षा बल के जवान मेला का निरीक्षण कर रहे है. छड़वा मुहर्रम के नवमी का जुलूस पांच जुलाई और दशमी जुलूस छह जुलाई को निकाला जायेगा. इसमें दर्जनों गांवों का ताजिया और निशान जुलूस छड़वा पहुंचेगा. जहां पर लोग अपने कला कौशल का प्रदर्शन करेंगे. कमेटी के अध्यक्ष मुख्तार अंसारी एवं सचिव नौशाद खान ने बताया कि शुक्रवार को अष्टमी तिथि के दिन नौ अखाड़े का जुलूस छड़वा पहुंचा. शाम पांच बजे सभी जुलूस अपने अखाड़े लौट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है