इचाक में प्रखंड स्तरीय आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन

प्रखंड की पुरानी इचाक पंचायत में मंगलवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | June 24, 2025 9:45 PM

आम बागवानी की खेती कर अच्छी आमदनी करें : डीडीसी 24 इचाक 4_ किसान को प्रशस्ति पत्र देते डीडीसी एवं मौजूद बीडीओ, सीओ एवं मुखिया इचाक. प्रखंड की पुरानी इचाक पंचायत में मंगलवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ संतोष कुमार ने की, जबकि संचालन मनरेगा बीपीओ स्वाति वर्मा ने किया. उदघाटन डीडीसी इश्तियाक अहमद ने किया. मेले में विभिन्न पंचायतों से आम्रपाली, मलिका, मालदा और तूती किस्म के आमों की प्रदर्शनी लगायी गयी. डीडीसी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीणों को मनरेगा योजना से जोड़ना और बिरसा हरित आम बागवानी के प्रति जागरूक करना है, ताकि लोग स्वरोजगार से जुड़कर बेहतर आमदनी कर सकें. बीडीओ संतोष कुमार ने युवाओं से अपील की कि वे रोजगार की तलाश में बाहर जाने के बजाय आम बागवानी को अपनायें. सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता ने भी किसानों को इस योजना से जुड़कर आम की खेती से आय बढ़ाने की सलाह दी. कार्यक्रम में बेहतर बागवानी करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी मनीष रंजन, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष रंजित कुमार मेहता, मुखिया किरण देवी, मंजू देवी, मीना देवी, सीता कुमारी, निशु देवी, संगीता देवी, नंदकिशोर कुमार, जेई नवल किशोर, मो. अफजल, शालिनी सुमन, नाजमीन सहनाज, बिजय सिंह, सावित्री गुप्ता, रामचंद्र यादव, रविशंकर प्रसाद, धनेश्वर ठाकुर, मनोज सिन्हा, आशीष सोनी, दीपक मिश्रा सहित कई पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, बीएफटी, सीएफटी और प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है