कांग्रेस के नये अध्यक्ष चयन को लेकर बैठक, प्रकाश प्रसाद के नाम पर बनीं सहमति
प्रखंड मुख्यालय परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई
24 बरकट्ठा 1 में – कांग्रेस पार्टी की बैठक में उपस्थित प्रभारी व अन्य. बरकट्ठा. प्रखंड मुख्यालय परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता कार्यवाहक प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल ने की. संचालन बीरेंद्र पांडेय ने किया. मौके पर बरकट्ठा प्रभारी कैलाश कुशवाहा, वरिष्ठ नेता मणिलाल चौधरी, जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष शाहिद शेख मौजूद थे. बैठक का उद्देश्य बरकट्ठा प्रखंड कांग्रेस के नये अध्यक्ष का चयन लोकतांत्रिक प्रक्रिया और आम कांग्रेसजनों की सहमति के आधार पर तय करना था. बैठक में कुल छह लोगों ने प्रखंड अध्यक्ष बनने के लिए अपना अपना नाम प्रस्तावित किया. जिसमें प्रदीप मंडल, प्रकाश प्रसाद, अशोक गुप्ता, इस्राफील आलम, वीरेंद्र पांडेय, नारायण प्रसाद उर्फ मिठू शामिल है. जिसमें नारायण प्रसाद की उम्र 60 वर्ष से अधिक होने के कारण अयोग्य कर दिया गया. बैठक में सर्वसम्मति से युवा कार्यकर्ता प्रकाश प्रसाद को नये प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किये जाने का संकल्प पारित किया गया. साथ ही दो दिनों के अंदर प्रखंड कमेटी एवं मंडल अध्यक्ष के नाम का चयन कर प्रदेश में भेजने का निर्णय प्रभारी के साथ किया गया. डॉ प्रकाश कुमार ने कहा कि बरकट्ठा में कांग्रेस संगठन की जड़ें गहरी हैं. प्रत्येक कार्यकर्ता का उद्देश्य कांग्रेस की विचारधारा को गांव-गांव और आम जनमानस तक पहुंचाया जाये. प्रभारी कैलाशपति देव ने कहा कि धरातल पर कार्य कर रहे नेताओं में ही जनसमर्थन स्पष्ट झलकता है. प्रदेश नेतृत्व ने मुझे यह दायित्व सौंपा है कि मैं ईमानदारी से योग्य नेतृत्व की पहचान करूं और मुझे प्रसन्नता है कि आज सभी ने सर्वसम्मति से प्रकाश प्रसाद को अध्यक्ष के रूप में चुना है. शाहिद शेख ने कहा की कांग्रेस का अध्यक्ष कोई भी बने वह कांग्रेस का सच्चा सिपाही हो और कांग्रेस की विचार धारा को आगे तक ले जा कर संगठन को मजबूत करें. बैठक में मो मुस्ताक, अनिल भुइयां, जाहिद खान, आबिद खान, मो फरीद, झल्लू पंडित, मोहम्मद अजीज, जिबलाल पंडित, कुंती देवी, प्रकाश मंडल, अर्जुन प्रसाद, बबुनी महतो, मिनहाज अहमद, सोनू खान, सद्दाम खान, अकबर मियां समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
