कट ऑफ डेट को लेकर युवा विस्थापित संघर्ष मोर्चा का अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ
बड़कागांव युवा विस्थापित संघर्ष मोर्चा ने मंगलवार से कट ऑफ डेट को लेकर 13 माइल में अनिश्चितकालीन धरना की शुरुआत की
By VIKASH NATH |
June 10, 2025 9:49 PM
10हैज115में- धरना को संबोधित करते पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता
...
बड़कागांव. बड़कागांव युवा विस्थापित संघर्ष मोर्चा ने मंगलवार से कट ऑफ डेट को लेकर 13 माइल में अनिश्चितकालीन धरना की शुरुआत की. अध्यक्षता डॉ मिथिलेश दांगी एवं संचालन लखेन्द्र ठाकुर ने किया. मुख्य अतिथि झारखंड विस्थापित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, विशिष्ट अतिथि बटेश्वर प्रसाद मेहता एवं सत्य प्रकाश शामिल हुए. भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा कोयला का उत्पादन झारखंड में होता है, लेकिन सबसे दयनीय स्थिति यहां के विस्थापितों की है. जिनकी जमीन से कोयला निकाला जाता है. कोल कंपनियां उस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने में सबसे पीछे है. यहां के विस्थापित लगातार आंदोलन कर रहे है. उन्होंने कहा कि विस्थापन का दंश झेलने वाले ग्रामीणों को मार्गदर्शन देने के बजाय बिचौलिये लाभ कमा रहे हैं. विस्थापित पिछले दो वर्षों से गोंदलपुरा, चतरा जिला के भारत माला परियोजना और सिंहपुर कठौतिया रेलवे लाइन की जमीन के मुआवजा अब तक नहीं मिला है. इसके लिए संघर्ष अब भी जारी है. बड़कागांव और केरेडारी में प्रदूषण की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है. इसका समाधान कोल कंपनियां नहीं कर रही है. इससे क्षेत्र की जनता का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है