हजारीबाग नगर निगम कार्यालय में लगी आग, भारी नुकसान की आशंका, मौके पर पहुंचीं नगर आयुक्त

हजारीबाग (सलाउद्दीन) : नगर निगम कार्यालय के दूसरे तल्ले में आज सुबह 10.15 बजे आग लग गयी. आग लगने से नगर निगम के कंप्यूटर रूम, बोर्ड, हॉल को नुकसान हुआ है. आग लगने से कंप्यूटर रूम के 9 कंप्यूटर और 6 एसी को नुकसान पहुंचा है. नगर निगम के सभी 9 कंप्यूटर में इंजीनियरिंग सेल के कार्यों का आंकड़ा रहता है. कार्यालय के सभी पत्राचार और कार्यालय के डाटा मौजूद थे. आग लगने से निगम के सभी महत्वपूर्ण डाटा, विभिन्न योजनाओं के आय-व्यय का डाटा और लेखा विभाग के डाटा को नुकसान पहुंचने की आशंका है. आग लगने के आधे घंटे के अंदर दमकल द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2020 12:45 PM

हजारीबाग (सलाउद्दीन) : नगर निगम कार्यालय के दूसरे तल्ले में आज सुबह 10.15 बजे आग लग गयी. आग लगने से नगर निगम के कंप्यूटर रूम, बोर्ड, हॉल को नुकसान हुआ है. आग लगने से कंप्यूटर रूम के 9 कंप्यूटर और 6 एसी को नुकसान पहुंचा है. नगर निगम के सभी 9 कंप्यूटर में इंजीनियरिंग सेल के कार्यों का आंकड़ा रहता है. कार्यालय के सभी पत्राचार और कार्यालय के डाटा मौजूद थे. आग लगने से निगम के सभी महत्वपूर्ण डाटा, विभिन्न योजनाओं के आय-व्यय का डाटा और लेखा विभाग के डाटा को नुकसान पहुंचने की आशंका है. आग लगने के आधे घंटे के अंदर दमकल द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : कोरोना के एक्टिव केस 6217, झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या हुई 10496

नगर आयुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि नगर निगम में लगे सीसीटीवी कैमरे और दमकल विभाग के अधिकारी के बयान के आधार पर जांच होगी. आग लगने का कारण शॉर्ट शर्किट है या कोई अन्य कारण इसकी पड़ताल की जायेगी. नगर आयुक्त व एसडीओ घटनास्थल पहुंचीं. नगर निगम में आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही नगर आयुक्त माधवी मिश्रा, एसडीओ मेघा भारद्वाज, डीपीओ संतोष कुमार और सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. सभी लोगों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और उपस्थित लोगों से आग लगने के कारणों की जानकारी ली

हजारीबाग नगर निगम कार्यालय में लगी आग, भारी नुकसान की आशंका, मौके पर पहुंचीं नगर आयुक्त 2
Also Read: रिम्स में लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात एएसआई कामेश्वर रविदास की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version