हजारीबाग के उपायुक्त का चचेरा भाई निकला कोरोना पॉजिटिव, आज आ सकती है 35 कर्मियों की जांच रिपोर्ट

हजारीबाग : हजारीबाग के उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह के सरकारी आवास (हजारीबाग झील के समीप) में साथ रह रहा चचेरा भाई कोरोना (coronavirus) संक्रमित पाया गया है. उपायुक्त ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कोरोना का लक्षण दिखने पर उन्होंने जांच करायी, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2020 10:41 AM

हजारीबाग : हजारीबाग के उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह के सरकारी आवास (हजारीबाग झील के समीप) में साथ रह रहा चचेरा भाई कोरोना (coronavirus) संक्रमित पाया गया है. उपायुक्त ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कोरोना का लक्षण दिखने पर उन्होंने जांच करायी, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्होंने अपने भाई की कोरोना जांच करायी. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर एचएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

इसके बाद एहतियात बरतते हुए उपायुक्त आवास में कार्यरत 35 कर्मियों की कोरोना संक्रमण की जांच करवायी गयी. इन सभी की रिपोर्ट आज आ सकती है. कोरोना काल शुरू होने के साथ ही वह सचेत रह रहे थे.

डीसी ने कहा है कि कुछ इलाकों में तेजी से कोरोना के फैलने के कारण संक्रमित व्यक्ति के आवास के आसपास माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. मिशन अस्पताल के निकट रविवार को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया. क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े एक पदाधिकारी भी कोराना संक्रमित पाये गये हैं वह रांची में इलाज करा रहे हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version