सदर प्रखंड से 21 लोगों ने की होम वोटिंग

सदर प्रखंड क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग और नि:शक्त मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा मिली.

By Prabhat Khabar Print | May 12, 2024 7:36 PM

दारू.

सदर प्रखंड क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग और नि:शक्त मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा मिली. जिला प्रशासन के निर्देश पर 10 में से 14 तक होम वोटिंग कर बुजुर्ग मतदाताओं को सुविधा पहुंचायी गयी. सदर प्रखंड में बीडीओ नीतू सिंह व मयंक भूषण सिंह के नेतृत्व में वोटिंग करायी गयी. इसमें 21 लोगों ने लोकसभा चुनाव के लिए होम वोटिंग की. इसमें जितेन उरांव 87 वर्ष, सिमरन खातून 89 वर्ष, भोला राणा 88 वर्ष, समेत 21 लोगों ने मतदान किया. मतदान के लिए जिला प्रशासन के गठित टीम ने बभनवै, मरहेता, बहरणपुर समेत कई गांव में जाकर मतदान कराया. मौके पर मतदान पदाधिकारी, इंदु शेखर, सेक्टर दंडाधिकारी राकेश कुमार, एमए मैसे, पंचायती राज पदाधिकारी सुदामा कुमार दास उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version