20 बकायेदारों की बिजली काटी गयी

हजारीबाग शहर में बिजली विभाग ने बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने वाले 20 उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनका कनेक्शन काट दिया.

By PRAVEEN | April 28, 2025 10:33 PM

हजारीबाग. हजारीबाग शहर में बिजली विभाग ने बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने वाले 20 उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनका कनेक्शन काट दिया. इस कदम से शहर के झंडा चौक, दीपूगढ़ा और अन्य क्षेत्रों में बकायेदारों के बीच हड़कंप मच गया. गर्मी के मौसम में बिजली कनेक्शन काटे जाने से उपभोक्ताओं में नाराजगी देखी गयी. बिजली विभाग के कनीय अभियंता अवधेश कुमार ने कहा कि बकायेदारों को कई बार नोटिस दी गयी थी, लेकिन इसका कोई ठोस प्रभाव नहीं पड़ा. इसके बाद विभाग को यह कठोर कदम उठाना पड़ा. उन्होंने उपभोक्ताओं को चेतावनी दी कि बकाया बिल जल्द से जल्द चुकता कर दें, अन्यथा उनकी भी लाइन काट दी जायेगी.

अमन साहू गिरोह के गुर्गे की तलाश में रामगढ़ पुलिस बरही पहुंची

बरही. रामगढ़ पतरातू के एएसपी सौरभ कुमार के नेतृत्व में रामगढ़ जिला की पुलिस अमन साहू गिरोह के गुर्गे की तलाश में सोमवार को बरही पहुंची. टीम में पतरातू के इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी शामिल थे. गिरोह के एक गुर्गे का मोबाइल लोकेशन बरही थाना क्षेत्र में मिला था. रामगढ़ पुलिस ने बरही थाना प्रभारी आभास कुमार को साथ लेकर लोकेशन पर पहुंची, पर वांछित गुर्गा पुलिस के हाथ नहीं आ पाया. बताया गया कि वह बरही क्षेत्र से पहले ही निकल चुका था. पतरातू पुलिस गिरोह के गुर्गों की तलाश में अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है