बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हजारीबाग के गोसी बांस जंगल में अपराधी गिरफ्तार, कई असलहे बरामद

हजारीबाग के गोसी बांस जंगल में बड़ी घटना की योजना बनाते एक अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गया, जबकि अन्य भागने में सफल रहा. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने कट्टा, गाेली समेत कई असलहे बरामद की है. एक सप्ताह में पुलिस को यह दूसरी सफलता मिली है.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 16, 2021 6:21 PM

Jharkhand Crime News (उमाकांत शर्मा, कटकमसांडी, हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत कटकमसांडी मुख्य मार्ग के गोसी बांस जंगल के पास एक बड़ी घटना की अंजाम देने की योजना बना रहे एक आरोपी को पुलिस हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को एक सप्ताह में यह दूसरी सफलता हासिल हुई है. पहली सफलता चोरी के 11 टन छड़ के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, जबकि दूसरी सफलता बड़ी घटना की योजना बनाते अपराधियों में से एक को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी मुख्यालय डीएसपी राजीव कुमार ने पत्रकारों का दी.

बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कटकमसांडी मुख्य मार्ग के गोसी बांस जंगल के पास पुल के पीछे 6 से 7 की संख्या में अपराधी छिप कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर करीब 6 अपराधी भागने में सफल रहा, लेकिन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र सिंह (32 वर्ष ) चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के पिंडरकलां गांव का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक कट्टा, पीजी बंदूक, दो मोबाइल फोन, 8 एमएम का 3 गोली और 9 एमएम का 3 गोली बरामद किया. पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में एक बड़ी घटना घटित होने से टल गयी. इधर, गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में जुट गयी है.

Also Read: CNG युक्त ऑटो चलाने की योजना हुई हवा-हवाई, CNG स्टेशन नहीं होने से हजारीबाग शहर कैसे होगा प्रदूषण मुक्त?

इस छापामारी दल में कटकमसांडी थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी, कोरा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी, पुलिस केंद्र में पदस्थापित एसआई निशि कुमारी, कटकमसांडी थाना के हिटलर कुमार, रामधारी रविदास , रास बिहारी राम, मनोज राम, विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता और संजीव कुमार दल-बल के साथ शामिल थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version