Coronavirus Outbreak: बड़कागांव के चैती दुर्गा पूजा में सोशल डिस्टेंसिंग का किया जा रहा है पालन

चैती नवरात्र में माता दुर्गा की सप्तम रूप की पूजा के मौके पर बड़कागांव बसंती दुर्गा मंदिर का कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिया गया है. जागरूकता आ आलम यह है कि मंदिर परिसर में कोरोनावायरस एवं लॉकडाउन को लेकर भीड़ नहीं जुट रही है. भक्तगण कम संख्या में आते हैं और पूजा करके चले जाते हैं. मंदिर परिसर में एक मीटर की दूरी पर सोशल डिस्टेंसिंग का चिह्न बनाया गया है. जिस पर खड़े होकर भक्तगण माता दुर्गा की आराधना कर रहे हैं.

By AmleshNandan Sinha | March 31, 2020 7:13 PM

बड़कागांव : चैती नवरात्र में माता दुर्गा की सप्तम रूप की पूजा के मौके पर बड़कागांव बसंती दुर्गा मंदिर का कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिया गया है. जागरूकता आ आलम यह है कि मंदिर परिसर में कोरोनावायरस एवं लॉकडाउन को लेकर भीड़ नहीं जुट रही है. भक्तगण कम संख्या में आते हैं और पूजा करके चले जाते हैं. मंदिर परिसर में एक मीटर की दूरी पर सोशल डिस्टेंसिंग का चिह्न बनाया गया है. जिस पर खड़े होकर भक्तगण माता दुर्गा की आराधना कर रहे हैं.

इस व्यवस्था में सहयोग करने में समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा, सचिव गौतम वर्मा, कोषाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद सिन्हा, सांवरमल अग्रवाल, लक्ष्मण वर्मा, आदित्य साहू सोनी, बृजेश वर्मा, उमेश साव, मनोज सोनी, शंकर मिश्रा समेत अन्य लोगों ने सकारात्मक भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version