शिक्षा की ओर लौटेंगे स्कूल छोड़ चुके सभी बच्चे : बीडीओ

पढ़ाई से नाता टूटे नहीं एक भी बच्चा छूटे नहीं रूआर 2025 को सफल बनाने को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By PRAVEEN | April 28, 2025 10:40 PM

इचाक. पढ़ाई से नाता टूटे नहीं एक भी बच्चा छूटे नहीं रूआर 2025 को सफल बनाने को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीडीओ संतोष कुमार व उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार ने किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य जो बच्चे बीच में पढ़ाई छोड़ चुके हैं, उन सभी को पुनः स्कूल वापस लाना है. इसके अलावा जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं, उनका नामांकन कराना है. उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार ने कहा कि आज के समय में शिक्षा बहुत जरूरी है. किसी कारणवश कोई बच्चा बीच में पढ़ाई छोड़कर घर में रह रहे हैं, वैसे बच्चों को विद्यालय वापस लाने में हम सभी अहम भूमिका निभायेंगे. कार्यशाला में कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन शोभा पांडेय, रूम टू रीड की प्रखंड प्रभारी नूतन, शिक्षक ईश्वर कुमार दास ने भी अपने विचार रखे. शिक्षक ऐनुअल अंसारी ने 25 अप्रैल से 10 मई तक विद्यालयों में चलनेवाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी. मंच संचालन बीपीओ डॉ वंदना श्रीवास्तव ने किया. अभियान को सफल बनाने में शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, तालेश्वर प्रजापति, नरेश रजक, देवेंद्र कुमार, संतोष कुमार, योगेंद्र राम, विष्णुदत पाठक, महेश राम प्रभात, बैजनाथ राम, आशुतोष मेहता, ओमप्रकाश निराला, प्रबील रविदास, सीआरपी संतोष कुमार, राजेश यादव, फैज अहमद, मंजू कुमारी, सुशील कुमार, कैलाश राम, रिसोर्स शिक्षक थोमस पासवान, राजेश प्रसाद, उषा एक्का, दीपक कुमार व रवि कुमार ने सहयोग किया.

कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे : बीडीओ

टाटीझरिया. प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को स्कूल रूआर 2025 को लेकर कार्यशाला आयोजित हुई. मौके पर प्रमुख संतोष मंडल ने कहा कि अपने क्षेत्राधीन विद्यालयों के प्रधानों को विशेष मेहनत करनी होगी, ताकि बच्चे विद्यालय जायें और उनका नामांकन सुनिश्चित हो. उप प्रमुख रवि वर्णवाल ने कहा कि बच्चों के नामांकन के साथ-साथ उनका विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित करना भी आवश्यक है. बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कोई भी बच्चा ऐसा न हो, जो विद्यालय न जाये. शिक्षा विभाग के बीपीएम चंद्रभूषण मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम 10 मई तक चलेगा. इस अवसर पर घनश्याम राम, शशि, सरयू पांडेय, छोटन राम, राजेश प्रसाद, जोलेन कुजूर, दौलत कुशवाहा, रामाशीष साव, शमीम अंसारी, कामेश्वर प्रसाद, शंकर प्रसाद, सुरेश प्रसाद, मनोज पासवान, नरेश पांडेय समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है