टीपीसी माओवादी गिरफ्तार

हज़ारीबाग : हज़ारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है TPC नक्सली संगठन के सक्रीय कमांडर दिपु सिंह उर्फ़ रजनीकांत कुमार को हज़ारीबाग पुलिस ने हुरहुरु रोड से ग्रिफ्तार किया है .... सरकार ने इस उग्रवादी को पकड़ने के लिए 50 हज़ार का इनाम रखा था . इस अपराधी के पास से 2 पिस्टल समेत कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 9:05 PM

हज़ारीबाग : हज़ारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है TPC नक्सली संगठन के सक्रीय कमांडर दिपु सिंह उर्फ़ रजनीकांत कुमार को हज़ारीबाग पुलिस ने हुरहुरु रोड से ग्रिफ्तार किया है .

सरकार ने इस उग्रवादी को पकड़ने के लिए 50 हज़ार का इनाम रखा था . इस अपराधी के पास से 2 पिस्टल समेत कई राउंड गोली भी बरामद की है . दिपु सिंह कई हत्या कांड में संलिप्त है जिसके लिए पुलिस तलास थी. छापेमारी के दौरान दिपु सिंह पुलिस पर फायरिंग भी किया जिसमे पुलिस बाल बाल बचे . दिपु सिंह के निशानदेही में ही रांची के बरियातू से दो लोगो को गिरफ्तार किया है जिसके पास से हथियार और गोली बरामद हुआ है