अगलगी में सैकड़ों बोझा धान जला

अगलगी में सैकड़ों बोझा धान जला9 केरेडारी1 में. जायजा लेते अधिकारीकेरेडारी. थाना क्षेत्र के पांडू गांव निवासी कशीदा देवी (पति- चेतलाल प्रजापति) के खलिहान में आग लग गयी. जिसमें सैकड़ों बोझा धान जल कर राख हो गया. अगलगी की सूचना मिलने पर सीओ राजेश कुमार, बीडीओ राजेश कुमार साहू ने घटनास्थल पहुंच कर इसका जायजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 7:02 PM

अगलगी में सैकड़ों बोझा धान जला9 केरेडारी1 में. जायजा लेते अधिकारीकेरेडारी. थाना क्षेत्र के पांडू गांव निवासी कशीदा देवी (पति- चेतलाल प्रजापति) के खलिहान में आग लग गयी. जिसमें सैकड़ों बोझा धान जल कर राख हो गया. अगलगी की सूचना मिलने पर सीओ राजेश कुमार, बीडीओ राजेश कुमार साहू ने घटनास्थल पहुंच कर इसका जायजा लिया. उन्होंने भुक्तभोगी को मुआवजा के लिए आवेदन देेने की मांग की.