सरकारी योजनाओं को समय पर धरातल पर उतारें

हजारीबाग : जिला योजना समिति की बैठक की गुरुवार को सूचना भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री-सह-जिले के प्रभारी मंत्री सरयू राय ने की. मंत्री ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के लिए निर्धारित लाभांश की राशि उनके खाते में समय पर जाये. इसके लिए विभागीय स्तर से कार्रवाई करने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 22, 2018 6:29 AM

हजारीबाग : जिला योजना समिति की बैठक की गुरुवार को सूचना भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री-सह-जिले के प्रभारी मंत्री सरयू राय ने की. मंत्री ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के लिए निर्धारित लाभांश की राशि उनके खाते में समय पर जाये. इसके लिए विभागीय स्तर से कार्रवाई करने का उन्होंने निर्देश दिया.

मंत्री ने कहा कि प्रखंड ही नहीं, पंचायत स्तर पर भी इस मामलों में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को तत्पर रहना जरूरी है. सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का फायदा सीधे समूहों तक पहुंचना चाहिए.

उन्होंने योजनाओं में विलंब के कारण बढ़नेवाली लागत पर चर्चा की. कहा कि जिन योजनाओं की लागत राशि को पुनरीक्षित की गयी है अथवा एजेंसी बदली गयी है, तो इसकी सूचना जिला योजना समिति के सभी सदस्यों मिले. योजनाओं के क्रियान्वयन करने से पहले उनकी उपयोगिता का आकलन भी अनिवार्य है. इसी तरह सभी स्वीकृत योजनाओं की शुरुआत से पहले राशि की उपलब्धता, कार्यांवयन एजेंसी का ट्रैक रिकॉर्ड साथ ही गुणवत्ता के मानकों पर पूर्व में ही विचार कर लेना चाहिये.
समिति की योजनाओं की हो रही है मॉनीटरिंग: डीसी
उपायुक्त सह जिला योजना समिति के सचिव रविशंकर शुक्ला ने कहा कि जिला योजना समिति की योजनाओं की सभी स्तर पर मॉनीटरिंग हो रही है. जनहित की योजनाओं का काम अधूरा छोड़ ससमय कार्यान्वयन नहीं कराने वाले संबंधित तकनीकी पदाधिकारियों के साथ-साथ संवेदक को भी चिह्नित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिला योजना समिति की पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुपालन प्रतिवेदन पर बिंदुवार कार्रवाई की गयी है. बैठक में जिला योजना अनज्द्ध निधि के अंतर्गत कुल 312 योजनाओं को लेने की स्वीकृति दी गयी है. 13 योजनाओं के लिए घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गयी है. बैठक में
विधायक मनोज यादव, जानकी यादव, मनीष जायसवाल, जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी, जिला परिषद सदस्य बसंत नारायण मेहता, लखन लाल महतो, सर्वेश कुमार सिंह, कुमकुम देवी, यशोदा देवी, अग्नेशिया सांडी पूर्ति, अनीता देवी, रवि सिंह सहित बड़कागांव विधायक प्रतिनिधि अंबा प्रसाद मौजूद थीं. बैठक में उप-विकास आयुक्त राजेश कुमार पाठक, जिला योजना पदाधिकारी शाहिद अहमद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर, कार्यपालक दंडाधिकारी मिथिलेश झा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version