बरकट्ठा : पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त किया अवैध अंग्रेजी शराब

बरकट्ठा : बरकट्ठा थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया है. थाना प्रभारी बबलू कुमार ने शुक्रवार की रात को मिली सुचना पर कार्रवाई किया गया है. पुलिस ने धनबाद की ओर से आ रही बोलेरो गाडी नंबर ओआर 23 बी 0242 और जेएच 01 एडी 4659 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 9, 2017 6:15 PM

बरकट्ठा : बरकट्ठा थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया है. थाना प्रभारी बबलू कुमार ने शुक्रवार की रात को मिली सुचना पर कार्रवाई किया गया है. पुलिस ने धनबाद की ओर से आ रही बोलेरो गाडी नंबर ओआर 23 बी 0242 और जेएच 01 एडी 4659 को पकडा है. जब्त दोनों गाडियों में 144 बोतल अवैध ढंग से शराब लादकर बिहार ले जाया जा रहा था. मौके पर पुलिस ने गाडी चालक विनोद राऊत, पिता स्व नरेश राऊत ग्राम हिसुआ नवादा बिहार तथा रूपलाल प्रसाद, पिता – महादेव प्रसाद खेतको, बगोदर गिरिडीह निवासी को हिरासत में लिया है. विनोद राऊत ने पुलिस को बताया कि वह बगोदर के ग्राम खेतको से शराब लेकर नवादा बिहार जा रहा था. उसने गाडी मालिक का नाम पिंटू वर्मा, पिता – लखन प्रसाद ग्राम नेरहट नवादा निवासी बताया है.

पुलिस ने हिरासत में लिए गए चालक की निशान देही पर ग्राम खेतको बगोदर में छापामारी कर 69 कार्टून अवैध शराब को जब्त किया है. जब्त किये गये शराब में आफीसर च्वाइस, बलंडर प्राइड, ओसी ब्लू एवं ओल्ड मंक कंपनी की शराब लदी हुई थी. पुलिस ने उक्त शराब को ग्राम – खेतको निवासी, नुनूचंद प्रसाद, पिता – कार्तिक प्रसाद के घर से बरामद किया है .इस बाबत बरकट्ठा थाने में कांड संख्या 233/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version