निकाय चुनाव को चुनौती के रूप में लें कार्यकर्ता

नगर निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2025 10:07 PM

गुमला. भाजपा ने नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा ने घोषणा की है कि पार्टी कार्यकर्ता सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुनेंगे. चुनाव की तैयारी को लेकर भारतीय जनता नगर कमेटी की बैठक नगर अध्यक्ष बबलू वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को दुंदुरिया स्थित रॉक गार्डेन में हुई. इसमें बिहार चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर एक-दूसरे को बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया और राज्य में संभावित निकाय चुनाव में पार्टी समर्थित उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने पर चर्चा की गयी. जिला महामंत्री यशवंत कुमार सिंह, सत्यनारायण पटेल, नगर मंत्री शंभु सिंह, किसान मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी मंगल सिंह भोगता, पूर्व वार्ड पार्षद कृष्ण कुमार मिश्रा, निर्मल गोयल ने कहा कि गुमला में निश्चित रूप से भाजपा एक मजबूत पार्टी हैं. लेकिन जाने अनजाने में हुई चूक के कारण अभी न तो हमारा सांसद है और न ही विधायक, नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद भी हमारे पास नहीं है. नगर चुनाव होने वाले वाला है. चुनाव को चुनौती के रूप में लेना है और स्थानीय कार्यकर्ताओं के सहमति से सर्वसम्मति से प्रत्याशी का चुनाव करना होगा. वक्ताओं ने पिछले चुनाव और चुनाव परिणाम पर चर्चा करते हुए अफसोस जाहिर किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि पिछले सत्र की तरह चुनाव परिणाम की पुनरावृत्ति न हो. इसके लिए एक-एक कार्यकर्ताओं को संगठन हित में संवेदनशील होकर चिंतन करना होगा और अध्यक्ष व वार्ड पार्षद के लिए अपने विचारों और ऊर्जावान कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने पर बल दिया गया. बैठक में रमेश राम, बालकेश्वर सिंह, संदीप प्रसाद, विकास कुमार सिंह, प्रवीण प्रधान, कौशलेंद्र जमुआर, संतोष सिंह, श्याम गुप्ता, विनोद गुप्ता, राजेश गुप्ता, राजेश कुमार सिंह, छोटेलाल उरांव भगत, अजीत कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है