आदिवासी वह शक्ति है, जिसे कोई झुका नहीं सकता : विधायक

महादानिया टोंगरी मांझाटोली में बिरसा मुंडा जयंती मनायी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2025 10:26 PM

गुमला. रायडीह प्रखंड के महादानिया टोंगरी मांझाटोली में बिरसा मुंडा जयंती सह झारखंड राज्य स्थापना दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण तिर्की मौजूद थे. विधायक का स्वागत आदिवासी परंपरा के अनुसार किया गया. इसके बाद पूजा हुई. समारोह में हजारों लोग उपस्थित थे. विधायक ने कहा है कि आदिवासी वह शक्ति है, जिसे कोई झुका नहीं सकता है. बिरसा मुंडा अंग्रेजों से लड़े. जमींदारी प्रथा के खिलाफ आवाज उठाये. इसके बाद झारखंड राज्य बनाने की बात आयी, तो दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने अलग राज्य के लिए आंदोलन किया, जिसका परिणाम है कि अलग राज्य बना और आज झारखंड राज्य 25 साल का हो गया है. अब बिरसा मुंडा के सपनों का राज्य सीएम हेमंत सोरेन बनाने में लगे हुए हैं. हेमंत सोरेन सरकार झारखंड में आदिवासियों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. सरकार आदिवासी समाज की समृद्धि के लिए काम कर रही है और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रयास कर रही है. जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान योजना के तहत आदिवासी बहुल गांवों में रहने वाले लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है. एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के माध्यम से आदिवासी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है. वन अधिकार अधिनियम के तहत आदिवासी और वन-निवासी समुदायों को वन भूमि और संसाधनों पर उनके निजी और सामुदायिक अधिकारों को कानूनी रूप से मान्यता दी गयी है. अबुआ आवास योजना के तहत आदिवासी परिवारों को आवास प्रदान किया जा रहा है. हेमंत सोरेन सरकार का उद्देश्य आदिवासियों के जीवन स्तर में सुधार लाना और उन्हें मुख्यधारा में शामिल करना है. मौके पर मुंडा समाज के अध्यक्ष गंगा मुंडा, संगठन मंत्री रामप्रसाद मुंडा, झामुमो के केंद्रीय सदस्य रंजीत सिंह सरदार, मुंडा समाज के जिला उपसचिव विश्वनाथ मुंडा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजेश टोप्पो, कमलेश झा, मनोज टोप्पो, मंटू मुंडा, सुरेंद्र मुंडा, बेंजामिन लकड़ा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है