इलाज कराने आया गुमला का व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव, ओमिक्रॉन टेस्ट के लिए सैंपल भेजा जा सकता है पुणे

कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर सदर अस्पताल गुमला के मुख्य गेट में ओपीडी व भरती मरीजों को अस्पताल में प्रवेश से पहले कोरोना जांच के क्रम में गुमला शहर का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

By Prabhat Khabar | December 9, 2021 1:34 PM

गुमला : कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर सदर अस्पताल गुमला के मुख्य गेट में ओपीडी व भरती मरीजों को अस्पताल में प्रवेश से पहले कोरोना जांच के क्रम में गुमला शहर का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जानकारी कोरोना नोडल पदाधिकारी अनूप नंद ने देते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति मंगलवार को ओपीडी में चिकित्सक को दिखाने आया था.

उसी समय अस्पताल में प्रवेश से पहले हमारे एलटी द्वारा उसका सैंपल संग्रह किया गया था. मंगलवार को 78 सैंपल संग्रह किया गया था. जिसमें एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ओमिक्रॉन है कि नहीं पूछने पर कहा कि ओमिक्रॉन टेस्ट के लिए उसका पुन: सैंपल लिया जायेगा.

अभी इस संबंध में सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा कोई गाइड लाइन नहीं दिया गया है. वहीं सीएस कार्यालय को उसके पॉजिटिव होने की सूचना दी गयी है. सिविल सर्जन स्तर से जिला प्रशासन से मिले निर्देश के बाद ही उक्त पॉजिटिव व्यक्ति का ओमिक्रॉन टेस्ट होगा. वह टेस्ट रांची में भी नहीं होता है. उसका सैंपल व ब्लड सैंपल लेकर पुणे भेजा जायेगा. तभी ओमिक्रॉन का टेस्ट संभव हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version