बसिया में घूम रहा लंगूर, लोग ‘हनुमान’ मानकर फल और बिस्किट का लगा रहे ‘भोग’, आप भी देखें PICS

गुमला : झारखंड के गुमला जिला के बसिया प्रखंड में इन दिनों एक लंगूर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह लंगूर सड़क पर और उसके किनारे लगी दुकानों में घूम-घूमकर लोगों का मनोरंजन कर रहा है. छोटे-छोटे बच्चे इसके साथ खेलना चाहते हैं, लेकिन यह जंगली जीव उन्हें देखकर ही भाग जाता है. स्थानीय लोग इसे बिस्कुट और फल खिला रहे हैं. लोगों से मिले केले को यह कभी सड़क पर बैठकर खाता है, तो कभी किसी दुकान में पहुंच जाता है और वहां बैठकर खाने लगता है. स्थानीय लोग इसे हनुमान मानकर उसे भोजन परोस रहे हैं. लोगों ने इसकी तस्वीरें खींची और वीडियो भी बनाये.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 26, 2020 5:46 PM

गुमला (कमलेश कुमार) : झारखंड के गुमला जिला के बसिया प्रखंड में इन दिनों एक लंगूर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह लंगूर सड़क पर और उसके किनारे लगी दुकानों में घूम-घूमकर लोगों का मनोरंजन कर रहा है. छोटे-छोटे बच्चे इसके साथ खेलना चाहते हैं, लेकिन यह जंगली जीव उन्हें देखकर ही भाग जाता है. स्थानीय लोग इसे बिस्कुट और फल खिला रहे हैं. लोगों से मिले केले को यह कभी सड़क पर बैठकर खाता है, तो कभी किसी दुकान में पहुंच जाता है और वहां बैठकर खाने लगता है. स्थानीय लोग इसे हनुमान मानकर भोजन परोस रहे हैं. लोगों ने इसकी तस्वीरें खींची और वीडियो भी बनाये.

बसिया में घूम रहा लंगूर, लोग ‘हनुमान’ मानकर फल और बिस्किट का लगा रहे ‘भोग’, आप भी देखें pics 8

बसिया के कोनबीर में सड़कों पर घूम रहे इस लंगूर को लोगों ने धार्मिक आस्था से जोड़ दिया है. वहीं, बच्चों के लिए यह मनोरंजन का साधन बन गया है.

बसिया में घूम रहा लंगूर, लोग ‘हनुमान’ मानकर फल और बिस्किट का लगा रहे ‘भोग’, आप भी देखें pics 9

बसिया एवं आसपास के जंगलों में हनुमान प्रजाति के वानर नहीं पाये जाते. दूर-दराज के जंगलों से गांव और शहर में आ जाते हैं. हाल के वर्षों में इस प्रजाति के वानर को नहीं देखा गया.

बसिया में घूम रहा लंगूर, लोग ‘हनुमान’ मानकर फल और बिस्किट का लगा रहे ‘भोग’, आप भी देखें pics 10

आबादी के बीच हाइ-वे पर लंगूर की उपस्थिति से लोग हैरान हैं. इस बात का डर भी है कि वाहनों से इसे नुकसान न हो जाये.

बसिया में घूम रहा लंगूर, लोग ‘हनुमान’ मानकर फल और बिस्किट का लगा रहे ‘भोग’, आप भी देखें pics 11

जंगल से आये लंगूर ने अब तक कहीं कोई उत्पात नहीं मचाया है. न ही इसने अब तक किसी को परेशान किया है. लोगों के बीच घूम रहा है और घूम-घूमकर खा रहा है.

बसिया में घूम रहा लंगूर, लोग ‘हनुमान’ मानकर फल और बिस्किट का लगा रहे ‘भोग’, आप भी देखें pics 12

दुकानों में घूम-घूमकर यह लंगूर केले खा रहा है. दुकान में किसी सामान को नहीं छू रहा. आराम से टूल पर बैठकर खाता है और फिर वहां से निकल जाता है.

बसिया में घूम रहा लंगूर, लोग ‘हनुमान’ मानकर फल और बिस्किट का लगा रहे ‘भोग’, आप भी देखें pics 13

लंगूर बच्चों के लिए मनोरंजन का साधन बन गया है. यहां बच्चे इसके साथ खेलना चाहते हैं, लेकिन लंगूर बच्चों को देखते ही भाग जाता है.

बसिया में घूम रहा लंगूर, लोग ‘हनुमान’ मानकर फल और बिस्किट का लगा रहे ‘भोग’, आप भी देखें pics 14

लोगों का मानना है कि यह हनुमान का रूप हैं और लोगों के बीच आये हैं. इसलिए लोग उन्हें केले और भोजन आदि परोस रहे हैं. एक चप्पल-जूते की दुकान में काफी देर तक बैठा रहा और वहीं बैठकर उसने केले खाये.

Next Article

Exit mobile version