युवाओं को प्रेरित करता रहेगा बिरसा मुंडा का संघर्ष : डॉक्टर शिबा

युवाओं को प्रेरित करता रहेगा बिरसा मुंडा का संघर्ष : डॉक्टर शिबा

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2025 10:23 PM

गुमला. पॉलिटेक्निक कॉलेज गुमला में शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती सह झारखंड राज्य स्थापना रजत जयंती विविध कार्यक्रमों के बीच मनायी गयी. कार्यक्रमों में सभी विभागों के छात्रों व शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी रही. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉक्टर शिबा नारायण साहू व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अजीत कुमार शुक्ल ने भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया. मौके पर प्राचार्य डॉक्टर शिबा नारायण साहू ने बिरसा मुंडा के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का संघर्ष व बलिदान सदैव युवाओं को प्रेरित करता रहेगा. मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अजीत कुमार शुक्ल ने छात्रों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहने व शिक्षा व रचनात्मकता में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. निदेशक अभिजीत कुमार ने ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के भारत की स्वतंत्रता व आदिवासी अधिकारों में अमूल्य योगदान को याद किया. कॉलेज के छात्रों के बीच झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर व योगदानों से संबंधित निबंध लेखन, चित्रकला व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं हुईं. निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम अजीत टाना भगत, द्वितीय चिंकू भाई पटेल व तृतीय स्थान पर साक्षी कुमारी रही. चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम संजीव लकड़ा, द्वितीय श्रेया हर्षित व तृतीय कुमारी मुस्कान राज व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम साक्षी कुमारी व सुप्रिया कुमारी, द्वितीय संजना कुमारी व राजनंदनी कुमारी एवं तृतीय अनूप कुमार चौधरी व रौशन कुमार दुबे रहे. विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है