दो ट्रैक्टर की टक्कर में एक की मौत, एक घायल

दो ट्रैक्टर की टक्कर में एक की मौत, एक घायल

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2025 10:02 PM

गुमला. बसिया थाना के रामजड़ी गांव के समीप आपस में दो ट्रैक्टर टकरा गयी, जिस वजह से मौके पर रामजड़ी डुमरटोली निवासी बुधू उरांव (22 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि उसका दोस्त रोशन उरांव घायल है. हादसे के बाद दोनों को 108 एंबुलेंस से तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसिया लाया गया है, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच कर बेहतर इलाज के लिए 13 वर्षीय रोशन उरांव (पिता- राजू उरांव) को सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया, जहां चिकित्सकों की देख-रेख में इलाज चल रहा है. इधर शुक्रवार की सुबह गंभीर स्थिति को देखते हुए बुधू उरांव को रिम्स रेफर किया गया, जहां रास्ते पर हालात बिगड़ते देख परिजनों ने संत जोसेफ हॉस्पिटल उर्मी ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी. इसके बाद वापस सदर अस्पताल शव लाया गया. एसआइ विनय कुमार महतो ने पंचनामा किया गया और पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जेल

गुमला. सदर थाना क्षेत्र में 21 अक्तूबर को 52 वर्षीय महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अशोक लोहरा को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है