हाई स्कूलों व प्लस टू स्कूलों में मॉक टेस्ट शुरू

अधिकारियों ने निरीक्षण कर दिये दिशा-निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2025 8:01 PM

गुमला. बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारियों के निमित्त जिले के सभी हाई स्कूलों व प्लस टू स्कूलों में मॉक टेस्ट (10 से 12 नवंबर तक) सोमवार को शुरू हुआ. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देशानुसार स्कूलों में कराये जा रहे मॉक टेस्ट का डीडीसी दिलेश्वर महतो, एसी शशिंद्र कुमार बड़ाइक, एलआरडीसी राजीव कुमार, सदर एसडीओ राजीव नीरज, चैनपुर एसडीओ पूर्णिमा, बसिया एसडीओ जयवंती देवगम, डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल, डीएसइ नूर आलम खां, डीएसडब्ल्यूओ आरती कुमारी, डीडब्ल्यूओ आलोक रंजन समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों व बीडीओ ने स्कूल जाकर निरीक्षण व अनुश्रवण किया. निरीक्षण में अधिकारियों ने परीक्षा की व्यवस्था, विद्यार्थियों की उपस्थिति, प्रश्नपत्र वितरण, अनुशासन व परीक्षा संचालन की पारदर्शिता का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने एचएम को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित करें कि मॉक टेस्ट में शत-प्रतिशत विद्यार्थी भाग लें और टेस्ट को पूरी पारदर्शिता से पूरी की जाये, ताकि टेस्ट के माध्यम से विद्यार्थियों की कमजोरी का पता कर उसे दूर किया जा सके. मॉक टेस्ट का उद्देश्य विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के पैटर्न से अवगत कराना व उनकी तैयारी का मूल्यांकन करना है. मॉक टेस्ट की समाप्ति के बाद परिणामों के विश्लेषण के आधार पर स्कूलों में टास्क फोर्स समिति व अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित कर कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष शिक्षण सत्र आयोजित किये जायेंगे. जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, विद्यार्थियों की उपस्थिति में वृद्धि व बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के लिए सभी स्तर पर समन्वित प्रयास किये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है