छात्र की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

छात्र की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2025 10:06 PM

गुमला. गुमला सदर थाना क्षेत्र ढिढौली निवासी सात वर्षीय छात्र नीलेश महतो हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए मुख्य आरोपी घोघा खड़िया (पिता टीमटिया खड़िया) को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. सात वर्षीय नीलेश को बीते शुक्रवार को बेरहमी से पिटाई करने के बाद पेड़ में पटक दिया गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. रांची रिम्स के आइसीयू में चार दिन तक जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद मंगलवार देर रात मासूम ने दम तोड़ दिया था. थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने आरोपी की गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई की पुष्टि की है.

अवैध बालू परिवहन मामले में मामला दर्ज

सिसई. अवैध बालू उत्खनन व परिवहन को लेकर खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार की देर रात बसिया रोड लकेया से अबैध बालू लदा हाइवा (जेएच-01सीवाइ-8764) को जब्त किया है. हाइवा में बालू ढुलाई से संबंधित कोई कागजात नहीं होने से विभाग ने वाहन, वाहन चालक व मालिक पर खनन अधिनियम के तहत सिसई थाना में केस दर्ज कराया गया है. दर्ज केस में कहा गया है कि उपायुक्त गुमला के निर्देशानुसार गुरुवार की रात डीएमओ व खान निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा खनन क्षेत्र की निरीक्षण और छापेमारी की जा रही थी. इस दौरान लकेया गांव के समीप एक हाइवा को आते देखा गया. हाइवा को रुकने का इशारा करने के बाद भी चालक वाहन को लेकर भागने लगा. भागते हाइवा को पीछा कर पकड़ा गया. इस दौरान चालक मौके से किसी प्रकार फरार हो गया. जांच में वाहन में 550 सीएफटी बालू पाया गया. लेकिन बालू से संबंधित कोई कागजात नहीं मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है