झामुमो की जीत जनता की जीत : विधायक

झामुमो की जीत जनता की जीत : विधायक

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2025 10:09 PM

गुमला. घाटशिला उपचुनाव में झामुमो के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन की जीत की खुशी गुमला में दिखी. झामुमो ने विजय जुलूस निकाला व टावर चौक के समीप आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाई खिलायी. विधायक भूषण तिर्की के नेतृत्व में खुशियां मनायी गयी. विधायक ने कहा कि झामुमो की जीत जनता की जीत है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड को सही दिशा में लेकर चल रहे हैं. सरकार द्वारा चलायी जा रहे अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, 200 यूनिट बिजली फ्री से लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है. केंद्रीय सदस्य झामुमो कलीम अख्तर व रंजीत सिंह सरदार ने कहा कि यह जीत झारखंड की जनता की जीत है. मौके पर रंजीत सिंह, आरिफ अंसारी, मोहम्मद लड्डन, मो साजिद, संजय सिंह, नुरुल हुदा, कृष्ण उरांव, शिकुंदा लकड़ा, मनोज तिर्की, जेम्स तिर्की, अनवर खान, ग्यास अली, नेयाज अली, इरफान अली, रिचर्ड तिर्की, कृष्णा लोहरा, मोहम्मद खलील आदि उपस्थित थे.

बिशुनपुर में भी जश्न मनाया गया

बिशुनपुर प्रखंड में झामुमो कांग्रेस कमेटी ने आतिशबाजी कर खुशियां मनायी. प्रखंड अध्यक्ष बिरसाय उरांव ने कहा कि यह जीत झामुमो कार्यकर्ताओं की एकता व समर्पण की जीत है. उन्होंने कहा कि पार्टी हमेशा से ही गरीबों व वंचितों के हक की आवाज उठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी. मौके पर चामू उरांव, रोशन तिर्की, सोमा उरांव, जोगेंद्र उरांव, प्रीतम कुमार, जटू उरांव, शंकर उरांव, बंधन मुंडा, संतोष चीक बडाइक, धरम उरांव, अनिल असुर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है