वंदे मातरम को दिनचर्या में शामिल करें : अध्यक्ष

वंदे मातरम को दिनचर्या में शामिल करें : अध्यक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2025 10:19 PM

गुमला. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती व राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के मौके पर भारत विकास परिषद गुमला शाखा द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर शाखा अध्यक्ष महेश प्रसाद गुप्ता, निर्मल गोयल, राकेश वर्मा, विनय अखौरी, संचित कुमार सिंह, मनमोहन सिंह और अमित कुमार द्वारा माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. इसके बाद शहरी क्षेत्र के दुधेश्वरी धाम मंदिर के प्रांगण में सरस्वती शिशु मंदिर, शिव नगर के स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षिकाओं और ग्रामीण बच्चों के साथ वंदेमातरम गीत के प्रसंग में संवाद करते हुए परिषद के वक्ताओं द्वारा इस गीत के महात्म्य पर प्रकाश डाला गया. परिषद के पर्यावरण प्रमुख मनमोहन सिंह एवं उपाध्यक्ष विनय अखौरी ने वंदे मातरम गीत के संदर्भ में जानकारी दी. संरक्षक विनय लाल ने देश हित का सोच रखे जाने की प्रेरणा दी. महेश प्रसाद गुप्ता ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की अपील की. संचालन परिषद के सचिव राकेश कुमार वर्मा द्वारा किया गया. मौके पर दुधेश्वरी धाम के प्रबंधक राजकुमार सिंह, भारत विकास परिषद के संरक्षक निर्मल गोयल, अमित कुमार, संचित कुमार सिंह तथा मीडिया प्रभारी द्वारिका मिश्र सुमन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है