गैंगरेप के पांच आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

गैंगरेप के पांच आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2025 10:04 PM

घाघरा. घाघरा पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म मामले में शुक्रवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में थानेदार पुनीत कुमार मिंज ने शुक्रवार को घाघरा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने बताया कि बीते 11 नवंबर की रात में गांव के ही पांच लोगों ने मिल कर एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. उस दिन पीड़िता के जेठ ने अपने चार दोस्तों के साथ शराब पी. इसके बाद कुछ शराब लेकर पीड़िता के घर गया और पीछे के दरवाजे को धकेल कर घर के अंदर घुसा. उस वक्त पीड़िता की बूढ़ी सास व तीन वर्ष का बेटा साथ में था. पांचों को नशे की हालत में देख बूढ़ी सास घर के पाट पर चढ़ कर रात भर छिप कर रही. वहीं बेटा बिस्तर पर डर से दुबका रहा. इसके बाद घर में बैठ कर सभी ने शराब पी और महिला के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने मायके में दी. मायके के लोग पीड़िता को लेकर घाघरा थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए तेंदार बाजारटांड़ से प्रेम महतो, सुमित लकड़ा, मैन्युअल टोप्पो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, तो उनलोगों ने महिला से दुष्कर्म करने की बात स्वीकार की. बताया कि उनके साथ जीवन मसीह टोप्पो व बालासियुस एक्का भी दुष्कर्म में शामिल था. इसके बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है