परंपराओं से जुड़ समाज के विकास में योगदान दें युवा

परंपराओं से जुड़ समाज के विकास में योगदान दें युवा

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2025 8:00 PM

घाघरा. प्रखंड के नौनी गांव में पांचों पांडव मेला समिति द्वारा पारंपरिक उत्साह व उल्लास के साथ सोमवार को मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि घाघरा थाना के सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार, राहुल पासवान व सरना प्रार्थना सभा प्रचारिका चिंतामणि उरांव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मेला परिसर में ग्रामीण क्षेत्र से आये खोड़हा नृत्य दल ने पारंपरिक वेशभूषा में आकर्षक नृत्य व गीत प्रस्तुत कर माहौल को लोक संस्कृति से सराबोर कर दिया. मेले में मिक्की माउस, जंपिंग जोन, बच्चों के खिलौने व मिठाई की दुकानों ने बच्चों व बड़ों दोनों को खूब आकर्षित किया. मौके पर सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार व राहुल पासवान ने लोगों से शांति व सौहार्द के बीच मेला का लुत्फ उठाने के लिए प्रेरित किया. कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन समाज को एकजुट करने का कार्य करते हैं. युवा पीढ़ी को भी अपनी परंपराओं से जुड़ कर समाज के विकास में योगदान देना चाहिए. चिंतामणि उरांव ने कहा कि हम सभी आदिवासी समाज के लोग प्रकृति के पूजक हैं. अपनी संस्कृति, परंपरा व सभ्यता को संजो कर रखना हमारा दायित्व है. हमारे पूर्वजों ने हमें जो धरोहर दिया है, उसे आगे बढ़ाने की जरूरत है. मेले में नृत्य-गीत में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खोड़हा दलों को सीआरपीएफ डीआइजी रवींद्र भगत द्वारा उपलब्ध कराये पुरस्कार दिये गये. मौके पर रवि पहान, देवा उरांव, कमल कुजूर, संजय उरांव, हरिहर मुंडा, सतन उरांव, देवचंद्र भगत, संतराम उरांव, संजीत उरांव, सुनील उरांव, प्रकाश उरांव, राजेंद्र राम, गीता कुमारी, गुड़िया कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है