कृषि विभाग का कृषक जागरूकता रथ रवाना, उपायुक्त बोले वैक्सीन लेने वाले किसानों को बीज वितरण में प्राथमिकता दें

मौके पर उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी से किसानों के बीच वितरण किये जानेवाले बीज के बारे में जानकारी ली. कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिला कृषि विभाग की ओर से किसानों के बीच धान, मकई और मड़ुवा बीज का वितरण किया जा रहा है. हाइब्रिड धान बीज 95 रुपये, उन्नतशील धान बीज 17.75 रुपये, मकई का हाइब्रिड बीज 100 रुपये और मड़ुआ का बीज 44 रुपये प्रति किग्रा के दर से वितरण किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar | June 12, 2021 1:02 PM

गुमला : जिला कृषि विभाग गुमला द्वारा शुक्रवार को कृषक जागरूकता रथ रवाना किया गया. उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आंनद, जिला कृषि पदाधिकारी सत्यनारायण महतो, भूमि संरक्षण पदाधिकारी शिवपूजन राम और जिला उद्यान विभाग के तकनीकी विशेषज्ञ दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ को रवाना किया.

मौके पर उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी से किसानों के बीच वितरण किये जानेवाले बीज के बारे में जानकारी ली. कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिला कृषि विभाग की ओर से किसानों के बीच धान, मकई और मड़ुवा बीज का वितरण किया जा रहा है. हाइब्रिड धान बीज 95 रुपये, उन्नतशील धान बीज 17.75 रुपये, मकई का हाइब्रिड बीज 100 रुपये और मड़ुआ का बीज 44 रुपये प्रति किग्रा के दर से वितरण किया जा रहा है.

किसान सबसे पहले प्रखंड कार्यालय से टोकन लेने के बाद अपने क्षेत्र के लैंपस से बीज ले सकते हैं. जानकारी लेने के बाद उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीन लेने वाले किसानों को बीज वितरण में प्राथमिकता दें. किसानों को पहले वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करें.

वहीं उपायुक्त ने कहा कि अभी वर्षा की स्थिति काफी अच्छी है. किसान बंधु वैक्सीन लेने के बाद समय पर लैंपस से धान, मकई और मड़ुआ का बीज लेकर समय पर खेती करें. इससे फसल का उत्पादन अच्छा होगा. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों के किसानों को समय पर बीज लेने और समय पर खेती करने के लिए प्रेरित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version