बिरसा मुंडा ने लड़ी आदिवासियों के हक की लड़ाई : विधायक

बिरसा मुंडा ने लड़ी आदिवासियों के हक की लड़ाई : विधायक

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2025 10:22 PM

गुमला. संत पात्रिक उवि गुमला के मैदान में शनिवार को बिरसा मुंडा की जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि विधायक भूषण तिर्की ने कहा है कि आज हम बिरसा मुंडा जयंती पर इकट्ठे हुए हैं, जो आदिवासी समुदाय के एक महान नेता और स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने अपने जीवन को आदिवासियों के अधिकारों व संरक्षण के लिए समर्पित किया. बिरसा मुंडा ने आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ी और उन्हें उनके अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया. उन्होंने आदिवासियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया और उन्हें अपने समुदाय के संरक्षण के लिए एकजुट किया. आज भी आदिवासियों के संरक्षण के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है. हमें आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा व उनकी संस्कृति व परंपराओं को संरक्षित करना होगा. कहा कि हमलोग बिरसा मुंडा के आदर्शों को अपनायें और आदिवासियों के संरक्षण के लिए एकजुट हों. कार्यक्रम में फादर जेरोम एक्का, रंजीत सिंह सरदार आदि मौजूद थे.

झानद ने बिरसा जयंती मनायी

गुमला. झारखंड नवनिर्माण दल गुमला के तत्वावधान में महिला मंडल सहयोग संचालन समिति की जिला प्रभारी पुष्पा उरांव के नेतृत्व में गुमला कचहरी स्थित वीर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते हुए वीर बिरसा मुंडा अमर रहे, सभी शहीद अमर रहे, लूटखंड बनी झारखंड की स्थिति में बदलाव के लिए आंदोलन की तैयारी तेज करो, झारखंड नवनिर्माण दल जिंदाबाद, शहीदों के सपनों को हम पूरा करेंगे नारे के साथ बिरसा जयंती, राज्य स्थापना दिवस तथा झारखंड नवनिर्माण दल का गठन दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम में मजदूर किसान नेता शंकर उरांव, लेवनार्ड खलखो, सहदेव बड़ाइक, बसंत उरांव, गोपेश्वर गोप, छात्र नेता बादल सिंह, आयुष साहू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है