70 चालकों पर कार्रवाई कर 55 हजार वसूला गया जुर्माना
शहर के दुंदुरिया बस डिपो की जांच, नियम विरुद्ध बस चालकों को चेताया गया
गुमला. जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए गुमला प्रशासन अब एक्शन मोड में आ गया है. उपायुक्त व एसपी के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल के नेतृत्व में रायडीह थाना के सामने सघन जांच अभियान चलाया गया. इस विशेष अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 70 से अधिक वाहन चालकों को न केवल जागरूक किया गया, बल्कि उन पर कार्रवाई करते हुए 55 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. वाहन जांच के दौरान डीटीओ की टीम और पुलिस बल ने मुख्य मार्गों पर अचानक घेराबंदी की, जिससे नियम तोड़ने वाले चालकों में हड़कंप मच गयी. डीटीओ ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य जीवन रक्षक नियमों पर था. प्रमुख रूप से इन उल्लंघनों पर चालान काटे गये. हेलमेट न पहनना और ट्रिपल राइडिंग व शराब नहीं पीये. सीट बेल्ट का उपयोग भी जरूरी है. ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, परमिट, पीयूसी और रोड टैक्स जैसे जरूरी कागजात लेकर ही चलें. प्रेशर हॉर्न का उपयोग और मालवाहकों में ओवरलोडिंग न हो. अभियान का प्राथमिक लक्ष्य सिर्फ राजस्व जुटाना नहीं है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं को शून्य पर लाना है. पकड़े गये चालकों को जुर्माना के साथ लापरवाही के परिणामों के बारे में भी व्यक्तिगत रूप से समझाया गया और नियमों का पालन करने की चेतावनी दी गयी. इधर, प्रशासन ने अपनी सख्ती को जारी रखते हुए बस संचालक जो आदेश का उल्लंघन करते हुए बस का परिचालन कर रहे हैं. उनको नियम के साथ और प्रशासन के आदेश के साथ चलने के लिए कहा गया. डीटीओ ने स्वयं दुंदुरिया बस डिपो का औचक निरीक्षण किया. यातायात नियमों के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए डीटीओ ने बस संचालकों को स्पष्ट चेतावनी दी कि दुंदुरिया बस डिपो में बस न लगाने की स्थिति में आदेश की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने अधिकतम जुर्माना या परमिट निलंबित करने तक की चेतावनी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
