पूरे शहर में हो रही वाहनों की चेकिंग

गुमला : गुमला शहर में बाइक चालाकों पर अचानक शामत आ गयी है. जिले को अपराधमुक्त बनाने के उद्देश्य से गुमला एसपी राकेश बंसल के आदेश पर गुमला शहरी क्षेत्र में व्यापक रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. एसपी के इस आदेश का अनुशरण करते हुए जिला बल व आइआरबी के जवानों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 16, 2013 1:30 PM

गुमला : गुमला शहर में बाइक चालाकों पर अचानक शामत आ गयी है. जिले को अपराधमुक्त बनाने के उद्देश्य से गुमला एसपी राकेश बंसल के आदेश पर गुमला शहरी क्षेत्र में व्यापक रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

एसपी के इस आदेश का अनुशरण करते हुए जिला बल व आइआरबी के जवानों द्वारा शहरी क्षेत्र के टावर चौक, पटेल चौक, लोहरदगा रोड, पालकोट रोड में श्मशान घाट के समीप, सिसई रोड व जशपुर रोड में चेकिंग की जा रही है. चेकिंग के दौरान बाइक के कागज, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस के कागज, रोड टैक्स पैड, हेलमेट सहित बाइक संबंधित सभी कागजातों की जांच की जा रही है.

इसके अलावा बाइक में आगे व पीछे दोनों तरफ नंबर लिखा होना अनिवार्य कर दिया गया है. जांच के दौरान किसी कागजात की कमी पर बाइक जब्त कर थाना परिसर गुमला में रखा जा रहा है. इधर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाने से बाइक चालकों पर आफतों का पहाड़ सा टूट पड़ा है.

लोग सड़क पर बाइक चलाने से डर रहे हैं. शहरी क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर जब्त किये गये सभी टू व्हीलरों को थाना परिसर में रखा जा रहा है. बाद में बाइक संबंधित सभी कागजात थाना में दिखाने और चालान कटवा कर राशि जमा करने पर छोड़ा जा रहा है. इधर बुधवार को दर्जनों लोगों को अपना बाइक छुड़वाने के लिए थाना परिसर पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version