80 हजार की आबादी पर एक भी शौचालय नहीं

एनएच 75 स्थित मुख्यालय आनेवाले यात्रियों को होती है परेशानी नियमित बाजार के अलावा हाट -बाजारभी लगता है रमना : 80 हजार की आबादी वाले रमना प्रखंड में एक भी सामुदायिक शौचालय नहीं होने लोगों को काफी परेशानी होती है. विशेष कर चार राज्यों को जोड़नेवाले एनएच 75 पर अवस्थित प्रखंड मुख्यालय रमना में सामुदायिक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2020 12:55 AM

एनएच 75 स्थित मुख्यालय आनेवाले यात्रियों को होती है परेशानी

नियमित बाजार के अलावा हाट -बाजारभी लगता है
रमना : 80 हजार की आबादी वाले रमना प्रखंड में एक भी सामुदायिक शौचालय नहीं होने लोगों को काफी परेशानी होती है. विशेष कर चार राज्यों को जोड़नेवाले एनएच 75 पर अवस्थित प्रखंड मुख्यालय रमना में सामुदायिक शौचालय के अभाव में यात्रियों को काफी असुविधा होती है. विदित हो कि यहां नियमित बाजार के अलावा सप्ताह में दो हाट बाजार भी लगते हैं. इसमें काफी संख्या में रोजमर्रा के सामान के लिए ग्रामीणों को भीड़ रहती है.
सामुदायिक शौचालय खासकर महिला यात्रियों को शर्मसार होना पड़ता है. रमना बाजार में सामुदायिक शौचालय बनवाना इस क्षेत्र के हर चुनाव में प्रत्याशियों के समक्ष चुनावी मुद्दा तो रहता है. लेकिन चुनाव खत्म होते ही यह मुद्दा समाप्त हो जाता है. इसको लेकर स्थानीय लोग अपने को ठगा महसूस करते हैं.

Next Article

Exit mobile version