बिजली के लिए गुमला बंद करेंगे : चेंबर

गुमला : फेडरेशन झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित माहेश्वरी ने कहा है कि गुमला जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. सरकार का जो वादा है. वह भी फेल हो गया. कुछ दिन पहले बिजली विभाग के एमडी राहुल पुरवार गुमला आये थे. बड़े वादे किये. व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 15, 2019 1:27 AM

गुमला : फेडरेशन झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित माहेश्वरी ने कहा है कि गुमला जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. सरकार का जो वादा है. वह भी फेल हो गया. कुछ दिन पहले बिजली विभाग के एमडी राहुल पुरवार गुमला आये थे. बड़े वादे किये. व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि बिजली नियमित मिलेगी, लेकिन उनके वादे की पोल गुमला की बिजली सप्लाई व्यवस्था खोल रही है. बिजली की समस्या को लेकर अब चेंबर उग्र आंदोलन के मूड में है. श्री माहेश्वरी ने पत्रकारों को बताया कि पांच दिन के अंदर गुमला बंद किया जायेगा.

विद्युत विभाग विद्युत आपूर्ति के नाम पर खिलवाड़ कर रहा है. गर्मी का प्रकोप है, लेकिन विद्युत आपूर्ति करने में विभाग अपनी असमर्थता बताता है. विभाग के पास नित्य नये बहाने तैयार हैं. यदि बारिश हो गयी, तो पेड़ गिरने के नाम से विद्युत आपूर्ति रोक दी जाती है. यदि मौसम सही है, तो गुमला को कम बिजली मिलने का रोना रोकर विद्युत आपूर्ति रोक दी जाती है.

फॉल्ट ठीक करने के नाम पर दिनभर बिजली काट दी जाती है. विगत दिनों विद्युत विभाग के एमडी राहुल पुरवार भी गुमला आये और भरोसा दिलाया कि 6 से 8 बजे तक मरम्मत कार्य करने के लिए बिजली काटी जायेगी. बाकी समय 20 से 22 घंटे बिजली रहेगी, परंतु उनका झूठ पूरी गुमला देख रही है.

Next Article

Exit mobile version