गुमला में दो छात्राओं का अपहरण कर गैंगरेप

गुमला : गुमला शहर में कॉलेज की दो छात्राओं का अपहरण कर गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों छात्राएं लोहरदगा के किस्को प्रखंड की रहनेवाली हैं.... पूर्व परिचित आरोपियों ने दोनों को झांसा देकर गुमला बुलाया. इसके बाद चाकू के बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2018 6:59 AM

गुमला : गुमला शहर में कॉलेज की दो छात्राओं का अपहरण कर गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों छात्राएं लोहरदगा के किस्को प्रखंड की रहनेवाली हैं.

पूर्व परिचित आरोपियों ने दोनों को झांसा देकर गुमला बुलाया. इसके बाद चाकू के बल पर अपहरण कर दोनों को किराये के मकान में ले गया. इसके बाद उनके साथ गैंगरेप किया. अगवा छात्रा के पिता की लिखित शिकायत पर गुमला सदर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों छात्राओं को मुक्त करा लिया.

वहीं दुष्कर्म में शामिल दो आरोपी घाघरा थाना के इटकिरी गांव निवासी सुखनाथ उरांव व पालकोट थाना क्षेत्र के चैनपुर टेंगरिया गांव निवासी सुनील उरांव को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, सुनील उरांव पूर्व में आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़कर थाने में पूछताछ कर रही है. वहीं दोनों पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया गया.

फोन लौटाने के बहाने बुलाया था : जानकारी के अनुसार, किस्को की रहनेवाली दोनों छात्राएं पीजी कर रही हैं. कुछ दिन पूर्व एक छात्रा रांची गयी हुई थी. जहां दोनों आरोपियों से एक शादी समारोह में उनकी मुलाकात

हुई थी. इसके बाद आरोपियों ने उक्त छात्रा का मोबाइल फोन लेकर गुमला आ गया. मंगलवार को आरोपियों ने छात्रा को फोन कर मोबाइल वापस ले जाने के लिए गुमला बुलाया. उक्त छात्रा अपनी एक अन्य सहेली को लेकर गुमला आ गयी.

गुमला पहुंचने पर आरोपियों ने दोनों का अपहरण कर लिया और दीपाटोली गांव ले गये. जहां पहले से दोनों आरोपी किराये के मकान में रहते थे. छात्राओं को कमरे में बंद कर आरोपियों ने चाकू के बल पर उनके साथ रेप किया.

लोहरदगा की दो छात्राओं के अपहरण की प्राथमिकी उसके पिता ने दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को मुक्त कराया. पूछताछ व जांच में पता चला कि दोनों के साथ गैंगरेप हुआ है. दो आरोपियों को पकड़ा गया है.

राकेश कुमार, थाना प्रभारी, गुमला