अनिल महतो हत्याकांड के विरोध में आजसू नेताओं ने किया सड़क जाम

गोड्डा-पीरपैंती मार्ग पर मालिनी मोड़ के समीप बैनर-पोस्टर के साथ डटे रहे कार्यकर्ता

By SANJEET KUMAR | March 27, 2025 11:16 PM

भाजपा नेता अनिल टाइगर महतो हत्याकांड के विरोध में गुरुवार को गोड्डा में भी आजसू ने बंद बुलाया था. जिले में भी बंद का असर देखा गया. गुरुवार को गोड्डा-पीरपैंती मार्ग पर मालिनी मोड़ के समीप आजसू नेताओं ने बैनर-पोस्टर के साथ मार्ग को देर तक जाम कर दिया. जाम के कारण दोनों ओर से वाहनों का आवागमन बाधित हो गया था. बंदी का नेतृत्व आजसू नेता संजीव कुमार महतो के द्वारा किया जा रहा था. इस दौरान दो दर्जन से अधिक आजसू नेता बंदी में शामिल थे. सबों के हाथ में आजसू का झंडा था. हत्याकांड के विरोध में सबों ने झारखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. आजसू नेता संजीव कुमार महतो ने कहा कि हत्याकांड में मारे गये अनिल टाइगर महतो पूर्व में आजसू में थे और जिला परिषद सदस्य रह चुके हैं. वर्तमान में वे भाजपा में चले गये थे. कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था फेल है. सरकार को हत्यारों को हरहाल में फांसी देनी चाहिए. सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा भी लगाया गया.

जाम में फंसे रहे छोटे-बड़े वाहन, डीएसपी के समझाने पर हटा जाम

विरोध-प्रदर्शन के दौरान बंद करा रहे समर्थकों ने मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया, जिससे छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसे रहे. तेज धूप के कारण लोगों को जाम में खासा परेशान होना पड़ा. हालांकि जाम की सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंच गयी थी और जाम हटाने का प्रयास किया गया था. सूचना पर हेडक्वार्टर डीएसपी जेपीएन चौधरी भी जामस्थल पर पहुंच गये. वहां जाम कर रहे लोगों को समझाया. कहा कि इससे आम लोगों को परेशानी हो रही है. आम लोगों को परेशान नहीं किया जाये. बाद में डीएसपी के आग्रह पर प्रदर्शनकारियों ने मार्ग से जाम हटा लिया. बंद कराने में आजसू पार्टी की अगुआई में भाजपा, लोजपा, जेएलकेएम के साथ ही कुड़मी विकास मोर्चा, अखिल भारतीय आदिवासी कुड़मी महासभा, आदिवासी कुड़मी समाज आदि विभिन्न संगठनों ने समर्थन दिया था. बंद का नेतृत्व आजसू नेता संजीव कुमार महतो ने किया. मौके पर किशोर कुमार महतो, दिनेश कुमार महतो, आर्यन चंद्रवंशी, टीकलाल साह, रमेश, सोनु, दशरथ, संदीप, मिथुन, गौतम, दीपक, पंकज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है