मौलाना खुर्शीद की इफ्तार पार्टी में दर्जनों रोजेदार हुए शामिल

हाथ उठाकर मुल्क के अमन-चैन की मांगी दुआएं

By SANJEET KUMAR | March 19, 2025 11:30 PM

महागामा प्रखंड के हनवारा पंचायत स्थित हनवारा मस्जिद के प्रांगण में मौलाना खुर्शीद साहब ने बुधवार को को रमजान-उल-मुबारक रोजा के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों रोजेदार उपस्थित हुए और रोजा इफ्तार किया. रोजा इफ्तार से पहले मौलाना ने सभी रोजेदारों के साथ अल्लाह तबारक व ताला के बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क के अमन-चैन की दुआएं मांगी. इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजुर्ग, नौजवान व बच्चों ने बड़ी संख्या में शिरकत की. मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया. मार्च माह की तपती गर्मी में भी मुस्लिम समाज के लोग अपने रब की इबादत के लिए 15 घंटे भूखे-प्यासे रहकर रोजा रखा. वहीं मौलाना अब्दुल रजाक ने बताया कि रमजान-उल-मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है, जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है. अल्लाह तबारक व ताला उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अता फरमाता है. इस प्रकार का इफ्तार पार्टी का आयोजन से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है. उन्होंने यह भी बताया कि रमजान-उल-मुबारक को तीन अशरा (हिस्से) में बांटा गया है. पवित्र माह रमजान का पहला अशरा बरकतों का, दूसरा अशरा ग्यारहवीं रमजान से बीस रमजान तक मगफिरत का तथा 21 वीं रमजान से तीस रमजान तक जहन्नुम से आजादी का है. वहीं आज से पवित्र माह रमजान-उल-मुबारक का आखिरी अशरा जहन्नुम से आजादी शूरू हो गया है. वहीं रमजान के आखिरी अशरा एक रात लैलतूल कदर का आता है. जिस रात में रात भर जागकर इबादत करने से एक हजार महीने का सवाब मिलेगा. मौके रिहान आलमगीर आलम, इफ्तिखार आलम, तनवीर आलम, सफीक आलम, साइन आलम, शकीरा आलम, मीन आलम आदि सैकड़ों रोजेदार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है