अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन लोकसभा चुनाव में भाजपा को करेगा समर्थन

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतम गाड़िया संताल परगना के चुनाव प्रभारी नियुक्त

By Prabhat Khabar Print | May 13, 2024 11:19 PM

अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष शंकर लाल मित्तल ने प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतम गाड़िया को संताल परगना का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया. वैश्य सम्मेलन की ओर से भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देकर उनकी जीत सुनिश्चित करेगा. इस संबंध में गाड़िया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलनों की कार्यकारिणी की बैठक में देश-विदेश के सभी वैश्य समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए थे, जिसमें एक मत से निर्णय लिया कि जिस पार्टी की ओर से देश की उन्नति के लिए कार्य करेगी व सनातन धर्म की रक्षार्थ कार्य करेगी उसे समर्थन देगा. वर्तमान समय में भाजपा हर बिंदु पर काम कर रही है. सभी ने सर्वसम्मति से घोषणा कर भाजपा के प्रत्याशी को तन-मन-धन से समर्थन देने का ऐलान किया है. श्री गाड़िया ने कहा कि वैश्य समुदाय आजादी से लेकर अबतक हमेशा राष्ट्र के हितों के रक्षार्थ तन-मन धन से अग्रिम पंक्ति में खड़ा होकर हिस्सा लिया है. वहीं, संताल परगना के तीनों सीट से भाजपा को सहयोग करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version