दिव्यांगजनों के लिए विशेष पंजीकरण शिविर आयोजित

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगों को मिलेगा सहायक उपकरण

By SANJEET KUMAR | August 12, 2025 11:50 PM

ठाकुरगंगटी प्रखंड सभागार में मंगलवार को दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए विशेष पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों दिव्यांगों ने भाग लिया और अपना पंजीकरण करवाया. प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मंडल ने जानकारी दिया कि दिल्ली से आये डाटा ऑपरेटर अंकित चौधरी एवं गौरव सिन्हा द्वारा शिविर के माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है, ताकि दिव्यांगजन सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें. डाटा ऑपरेटरों ने बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु वाले दिव्यांगजन जो हाथ, पैर, कमर या अन्य अंगों से पीड़ित हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर पंजीकरण किया जा रहा है. इसके लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक दस्तावेज के रूप में मांगे जा रहे हैं. इसके अलावा अन्य दिव्यांगजन का भी पंजीकरण किया जा रहा है. प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत योग्य लाभुकों को ₹12,500 मूल्य की 60 प्रकार की सहायक सामग्री प्रदान की जाएगी. शिविर में दिव्यांगजनों की भारी भागीदारी देखी गयी और सभी ने सरकार की इस पहल की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है