इस सरकार में आदिवासी सुरक्षित नहीं, लूटी जा रहीं उनकी जमीनें: चंपाई
इस सरकार में आदिवासी सुरक्षित नहीं, लूटी जा रहीं उनकी जमीनें: चंपाई
विश्व आदिवासी दिवस. बोआरीजाेर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सीएम प्रतिनिधि, बोआरीजोर. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राजमहल कोल परियोजना के लोहंडिया बाजार के पुनर्वास स्थल पर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन शामिल हुए. कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक लोबिन हेब्रम ने पूर्व मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. साथ ही कार्यक्रम के पूर्व सभी नेताओं ने गुरुजी के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. चंपाई सोरेन ने कार्यक्रम के दौरान वर्तमान राज्य सरकार के खिलाफ अपनी बातें रखीं. कहा आज पूरा विश्व आदिवासी दिवस मना रहा है लेकिन झारखंड राज्य में आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं. इस राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री हैं, बावजूद इसके आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है. बाहरी लोग आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. कहा कि आदिवासियों की सुरक्षा भाजपा से ही संभव है. जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए 22 दिसंबर को सिदो-कान्हू के जन्म स्थल भोगनाडीह में 5 लाख से अधिक आदिवासी एकत्र होकर अपने हक एवं अधिकार के बारे में जानकारी लेंगे तथा एक बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य अलग हुए 25 वर्ष हो चुके हैं लेकिन राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी पहले की तरह दुख और दर्द लगातार देखने को मिल रहा है. सिदो-कान्हू, चांद भैरव ने खून का बलिदान देकर देश की आज़ादी के लिए शहादत दी. राज्य में आदिवासी समुदाय की संख्या घट रही है जो बेहद चिंता का विषय है. कहा कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है तो संथाल परगना की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले बाहरी लोगों को बाहर निकाला जाएगा. संथाल परगना के सभी जिलों में खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है. सरकार चुप है जिससे साफ जाहिर होता है कि अवैध खनन में सरकार की मिलीभगत है. मौके पर मंडल मुर्मू, संजीव मिश्रा, मुरारी चौबे, अनीता मुर्मू, अरुण हेंब्रम आदि उपस्थित थे. …………………………………………………………… जिले भर में हुए कार्यक्रम, वीरों की प्रतिमाओं पर हुए कार्यक्रम संवाददाता ,गोड्डा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से आदिवासी नायक के सम्मान में माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया. डीसी अंजली यादव के नेतृत्व में प्रशासन की टीम की ओर से आदिवासी नायक सिदो-कान्हू एवं बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया. सबसे पहले डीसी, एसपी मुकेश कुमार सहित समस्त पदाधिकारियों की ओर से सुबह डीसी आवास के नजदीक बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. तदोपरांत कारगिल चौक स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. डीसी ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस पर जिलेवासियों को जिला प्रशासन की ओर से शुभकामनाएं दी जाती हैं. प्रशासन की ओर से सिदो-कान्हू एवं बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया है. इस बार इस पर्व को हम लोग सादगी पूर्वक मना रहे हैं. आगे भी इन वीरों की प्रेरणा से हम लोग कार्य करते रहेंगे और जितनी भी विकास की योजनाएं हैं, उन्हें धरातल पर उतारने का कार्य करते रहेंगे. इस दौरान अपर समाहर्ता प्रमिला मुर्मू, एसडीओ बैजनाथ उरांव, एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन भदोलिया, जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, इंस्पेक्टर दिनेश महली आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
