हाइवा की चपेट में आने से आदिवासी युवक की मौत

हाइवा की चपेट में आने से आदिवासी युवक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2025 8:39 PM

प्रतिनिधि, बोआरीजोर. बोआरीजोर थाना अंतर्गत ललमटिया से बोआरीजोर मुख्य मार्ग पर तलवारिया गांव के पास हाइवा की चपेट में आने से अज्ञात मोटरसाइकिल सवार 30 वर्षीय आदिवासी युवक की मौत हो गई. थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार ललमटिया से बोआरीजोर की तरफ जा रहा था. तलवारिया गांव के पास मोटरसाइकिल सवार हाइवा की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई. मोटरसाइकिल संख्या जेएच 18 एम/399 के साथ हाइवा की चपेट में आते ही बाइक सवार चक्के के नीचे आ गया. इस दौरान उसका सिर कुचल गया. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि उसके चेहरे की पहचान भी संभव नहीं हो पायी है. पुलिस पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हाइवा को पुलिस ने जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया है. पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है